Begin typing your search...

Pahalgam terror attack : 'हमें एकजुट होना होगा..' Fawad Khan समेत Hania Amir का छलका दर्द

एक्टर फवाद खान, समेत हानिया आमिर ने कश्मीर आतंकी हमले पर अपना दुख व्यक्त किया है. मंगलवार की दोपहर, जब बैसरन के शांत हरे-भरे मैदानों में आम दिन की तरह लोग अपने परिवारों के साथ वक्त बिता रहे थे, तभी आतंकियों ने घाटी की पहाड़ियों से उतरकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी.

Pahalgam terror attack : हमें एकजुट होना होगा.. Fawad Khan समेत Hania Amir का छलका दर्द
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 24 April 2025 9:09 AM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने न केवल भारत को, बल्कि सीमाओं के पार बैठे लोगों को भी गहरे शोक में डुबो दिया है. इस अमानवीय हमले के खिलाफ़ पाकिस्तान की कई जानी-मानी हस्तियों ने आवाज़ उठाई है और पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. जिसमें हानिया आमिर समेत मावरा होकेन और फरहान सईद जैसे एक्टर्स शामिल हैं.

एक्टर फवाद खान ने इंस्टाग्राम पर कश्मीर हमले पर अपना दर्द व्यक्त करते हुए लिखा, 'पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर से मन बहुत दुखी हूं. हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन घड़ी में उन्हें शक्ति और धैर्य की कामना करते हैं.' यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में सामने आई है जब उनकी और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ उनकी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर पहले से ही दोनों देशों के बीच राजनीतिक हलकों में चर्चाएं गर्म हैं.

Fawad Khan

ये भी पढ़ें :कश्मीर आतंकी हमले के बाद Fawad Khan की Abir Gulaal बनी बहस का केंद्र, भारत में रिलीज पर रोक

सरहद मायने नहीं रखती

हानिया आमिर, जिन्होंने इस घटना पर सबसे पहले प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा, 'किसी भी ज़मीन पर घटित त्रासदी, समूची मानवता की त्रासदी होती है. हाल की घटनाओं में जिन निर्दोष लोगों की जान गई, उनके लिए मन बेहद भारी है. दर्द और उम्मीद के इस दौर में हम सब एक हैं. इंसानियत की कीमत पर कोई सरहद मायने नहीं रखती.' मावरा होकेन, जो ‘सनम तेरी कसम’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने भावुक शब्दों में लिखा, 'प्रभावित परिवारों को मेरी गहरी संवेदनाएं. किसी एक के खिलाफ किया गया आतंकवाद, हम सभी के खिलाफ होता है. दुनिया आखिर जा कहां रही है?.'

हमें एकजुट होना होगा

सिंगर और एक्टर फरहान सईद ने भी एक लिखा, 'पहलगाम हमले के पीड़ितों और उनके परिजनों को मेरी गहन संवेदना. वहीं एक्टर उसामा खान ने एक्स हैंडल पर शेयर किया, 'इस भीषण हमले के शिकार लोगों और उनके परिवारों के प्रति दिल से संवेदना. आतंकवाद, चाहे वह कहीं भी हो, निंदनीय है भारत में हो या पाकिस्तान में, हमें इस अंधी हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना होगा.

अचनाक गोलियों से गूंजा कश्मीर

मंगलवार की दोपहर, जब बैसरन के शांत हरे-भरे मैदानों में आम दिन की तरह लोग अपने परिवारों के साथ वक्त बिता रहे थे, तभी आतंकियों ने घाटी की पहाड़ियों से उतरकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में अब तक कम से कम 26 निर्दोष नागरिकों की जान जा चुकी है. यह कश्मीर में पिछले कई सालो में हुआ सबसे घातक हमला माना जा रहा है. घटना के तुरंत बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमले की जगह का दौरा किया और स्पष्ट शब्दों में कहा, 'भारत आतंकवाद के आगे कभी नहीं झुकेगा. इस जघन्य कृत्य के गुनहगारों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की आपात बैठक कर स्थिति की समीक्षा की. इस दर्दनाक त्रासदी ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि जब निर्दोष लोगों का खून बहता है, तो इंसानियत की आवाज़ सरहदों को पार कर जाती है.

आतंकी हमला
अगला लेख