Begin typing your search...

‘बचपन से देखा है..' Rahul Bhatt ने Pooja Bhatt और पिता Mahesh Bhatt के विवादित लिपलॉक फोटोशूट पर तोड़ी चुप्पी

पूजा भट्ट के भाई और फिटनेस ट्रेनर राहुल भट्ट ने अपनी बहन और पिता महेश भट्ट के साथ हुए उस विवादित फोटोशूट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है जिसमें वह दोनों लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं. 90 के दशक का यह सबसे विवादित फोटोशूट रहा है. जिसपर अब सालों बाद राहुल नेा अपना एक बयान जारी किया है.

‘बचपन से देखा है.. Rahul Bhatt ने Pooja Bhatt और पिता Mahesh Bhatt के विवादित लिपलॉक फोटोशूट पर तोड़ी चुप्पी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 24 April 2025 10:39 AM

90 के दशक की शुरुआत में पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने जब बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनानी शुरू की थी, तभी एक ऐसे फोटोशूट ने तहलका मचा दिया, जिसने उनके करियर को मुश्किल में डाल दिया. ये विवादित तस्वीर एक फिल्म मैगज़ीन में छपी थी जिसमें पूजा अपने पिता महेश भट्ट को लिपकिस करती नज़र आई थी. ये तस्वीर आज भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है.

अब, पूजा भट्ट के भाई और फिटनेस ट्रेनर राहुल भट्ट ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. हिंदी रश को दिए हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस फोटो को लेकर परिवार कभी परेशान नहीं हुआ. राहुल ने कहा, 'हमें तो कोई फर्क ही नहीं पड़ा. जैसे पानी बह जाता है, वैसे ही ये भी चला गया. हमें तो सच मालूम है और ये सब हमने बचपन से देखा है.'

हम जानते है हम कौन हैं?

उन्होंने आगे बताया कि फिल्मी परिवारों में पैदा हुए बच्चों के लिए इस तरह के विवाद नए नहीं होते. उनके मुताबिक या तो ऐसे बच्चे पूरी तरह भटक जाते हैं या फिर बहुत मज़बूत बनकर उभरते हैं. राहुल ने साफ-साफ कहा, 'लोगों को लगता है कि हम इन बातों से टूट जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. हम जानते हैं हम कौन हैं, और हमारे रिश्ते क्या हैं.'

पूजा भट्ट भी तोड़ चुकी हैं चुप्पी

यह पहली बार नहीं है जब भट्ट परिवार ने इस विवाद का ज़िक्र किया हो. 2023 में, पूजा भट्ट ने एक इंटरव्यू में इस किस को ‘मासूम लम्हा’ बताया था और उन लोगों को जमकर आड़े हाथों लिया था जो इसे आज तक मुद्दा बनाते आए हैं. पूजा ने कहा था, 'अगर लोग एक पिता और बेटी के रिश्ते को भी ग़लत निगाह से देख सकते हैं, तो फिर क्या ही कहें. ये वही लोग हैं जो 'फैमिली वैल्यू' की बात करते हैं. इससे बड़ा मज़ाक और क्या हो सकता है.'

कौन हैं राहुल भट्ट?

भट्ट परिवार की ओर से ये साफ मैसेज है कि उन्हें अपनी फीलिंग और रिश्तों को लेकर किसी की सोच से फर्क नहीं पड़ता और शायद यही वजह है कि वे अपने-अपने रास्ते पर मजबूती से खड़े हैं. बता दें कि, 'राहुल भट्ट एक फिटनेस ट्रेनर, एक्टर और टीवी पर्सनालिटी हैं. वे प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और किरण भट्ट के बेटे हैं, और एक्ट्रेस पूजा भट्ट के सगे भाई है. राहुल भट्ट का नाम मीडिया में कई बार सुर्खियों में रहा है, कभी अपने निजी जीवन को लेकर, तो कभी कुछ विवादों के चलते.

bollywood
अगला लेख