'मां हमारी बेटी बनकर..' Jacqueline Fernandez के नाम सुकेश का इमोशनल लेटर, एक्ट्रेस के नाम किया बाली का गार्डन
लेटर में सुकेश ने दावा किया कि उन्होंने बाली आइलैंड पर एक लिली और ट्यूलिप गार्डन को किम फर्नांडीज़ की याद में डेडिकेट किया है. उनका कहना है कि किम के पसंदीदा फूलों से सजा यह ‘किम गार्डन’ अब जैकलीन के नाम पर है.

मंडोली जेल से एक और इमोशनल लेटर में कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज़ (Jacqueline Fernandez) को उनकी मां किम फर्नांडीज़ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए संवेदनाएं व्यक्त की हैं. लैटर में सुकेश ने न सिर्फ जैकलीन को "बेबी गर्ल" कहकर पुकारा, बल्कि उनकी मां को ‘हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेने की बात कही.
इस लेटर में सुकेश ने दावा किया कि उन्होंने बाली आइलैंड पर एक लिली और ट्यूलिप गार्डन को किम फर्नांडीज़ की याद में डेडिकेट किया है. उनका कहना है कि किम के पसंदीदा फूलों से सजा यह ‘किम गार्डन’ अब जैकलीन के नाम पर है और ईस्टर के गिफ्ट के रूप में उन्हें डेडिकेट है. सुकेश ने लिखा, 'मैंने बाली का एक बड़ा एरिया खरीदा है जहां अब खेती नहीं, बल्कि मां की याद में यह शांति और प्यार से भरा गार्डन में ट्रांसफॉर्म किया गया है.
वह हमारी बेटी बनकर आएंगी
अपने शब्दों में दर्द जाहिर करते हुए सुकेश ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मां ने अपनी आख़िरी सांस लेते समय मुझसे नाराज़गी नहीं रखी होगी. मुझे यक़ीन है कि वह एक बार फिर हमारे जीवन में लौटेंगी, हमारी बेटी के रूप में.' सुकेश ने लैटर में उस नोट का भी जिक्र किया जो किम ने 2021 में उनके बर्थडे पर लिखा था. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने वेटिकन में किम के लिए एक प्रेयर मीट ऑर्गनाइज की गई थी.
तुम जाकर गार्डन देखो
लेटर के अंत में उन्होंने जैकलीन को मजबूती से खड़े रहने का मैसेज देते हुए लिखा, 'तुम मेरी रानी हो, वॉरियर हो.. खुद को दोष मत दो. इस कठिन समय में पापा को हमारी ज़रूरत है. मैं चाहता हूं कि तुम उनके साथ जाकर वह गार्डन देखो मां वहीं होंगी, तुम्हें महसूस होगा.' बता दें कि इस महीने की शुरुआत में जैकलीन की मां, किम फर्नांडीज़ का मुंबई के एक अस्पताल में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. किम मलेशियाई-कनाडाई मूल की थीं और पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी. उनकी बिगड़ती तबीयत के कारण ही जैकलीन ने गुवाहाटी में आयोजित आईपीएल समारोह में भाग नहीं लिया था.