Varun Dhawan पर नेटिजन्स ने लगाए आलिया-कियारा के साथ छेड़खानी के आरोप, अब एक्टर ने दी सफाई
एक नए इंटरव्यू में वरुण धवन ने कुछ नेटिज़न्स के आरोपों पर रिएक्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं मेल एक्टर्स के साथ भी ऐसे ही मस्ती-मजाक करता है, लेकिन कोई इस बात का जिक्र नहीं करता है.

वरुण धवन का जॉली नेचर है, जिसे फैंस पसंद करते हैं. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि वह एक सीमा लांघ जाते हैं. हाल ही में कुछ नेटिज़न्स ने उन पर इल्जाम लगाया है कि वह कियारा आडवाणी और आलिया भट्ट जैसी कई फीमेल-को स्टार के साथ सही तरीके से पेश नहीं आते हैं.
एक्टर के कुछ वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें कियारा को किस करते हुए नजर आ रहे. दूसरी ओर, एक लाइव इवेंट के दौरान आलिया के पेट को छूते हुए दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर वरुण ने इस बारे में बात की है.
वरुण ने दी सफाई
शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर आने पर वरुण से पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी को-स्टार के साथ शरारती होना पसंद है. इस पर वरुण ने कहा कि अगर छेड़मछाड़ी अच्छे और सही माहौल में की जाए. मैं अपने मेल को स्टार के साथ भी मस्ती करता हूं, लेकिन कोई भी इसका ज़िक्र नहीं करता है. कियारा को किस करने वाली बात पर वरुण ने कहा कि
मुझे खुशी है कि आपने मुझसे यह सवाल पूछा. यह प्लान किया गया था. कियारा और मैंने दोनों ने वह क्लिप पोस्ट की है. यह एक डिजिटल कवर के लिए था और वे कुछ हरकत और एक्शन चाहते थे. इसके बाद वरुण ने इस बात को माना कि कियारा को पूल में धकेलना प्लानिंग नहीं थी.
आलिया वाली क्लिप पर कही ये बात
वहीं, आलिया के पेट को छूने वाला इंसिडेंट भी प्लान नहीं था. इस पर वरुण ने कहा कि मैंने यह मजाक में किया था. यह छेड़खानी नहीं थी. हम दोस्त हैं. वरुण और आलिया ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में एक-साथ काम किया है.
वरुण-आलिया वर्क फ्रंट
वरुण और आलिया ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से एक-साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके अलावा उन्होंने बद्रीनाथ की दुल्हनिया, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और कलंक जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है. वरुण अगली बार क्रिसमस के दिन रिलीज होने वाली फिल्म बेबी जॉन में नजर आएंगे.