'वह मेरे लेवल के नहीं है...' Salman Khan के लिए बोले सिंगर Abhijeet Bhattacharya, कहा- मैंने उनका कोई सपोर्ट नहीं किया
एक लंबे इंटरव्यू में अभिजीत ने सलमान खान के साथ अपने एक्वेशन के बारे में बात की. जहां उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी सलमान खान का सपोर्ट नहीं किया.

अपने एवरग्रीन गानों के लिए जाने जाते फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) इन दिनों अपनी तीखी जुबान के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे है. हाल ही में दुआ लिपा कॉन्सर्ट समेत कई चीजों को लेकर वह वह विवादों के केंद्र में पाए गए. जहां उन्होंने शाहरुख खान स्टारर 'बादशाह' से उनका गाना गाया था.
अब, अनप्लग्ड पॉडकास्ट पर शुभंकर मिश्रा के साथ एक लंबे इंटरव्यू में अभिजीत ने सलमान खान के साथ अपने एक्वेशन के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो सलमान खान उस लेवल के नहीं हैं जहां मुझे उनके बारे में बात करनी चाहिए. शाहरुख खान के साथ मेरे कुछ प्रोफेशनल मुद्दे हो सकते हैं, लेकिन उनका बिल्कुल अलग क्लास के हैं.'
सलमान के सपोर्ट में नहीं हैं सिंगर
बता दें कि जब सलमान खान के खिलाफ कथित हिट-एंड-रन केस एक नेशनल खबर बन गई थी, तब अभिजीत ने सड़कों पर सोने वाले लोगों को दोषी ठहराया था. इसे सलमान के प्रति इंडस्ट्री की ओर से सपोर्ट की आवाज़ के तौर पर देखा गया था. हालांकि अभिजीत ने दावों का जोरदार खंडन किया और कहा कि वह अभी भी अपनी राय पर कायम है, लेकिन यह सुपरस्टार के सपोर्ट में नहीं था. मैंने जो कहा वह यह था कि अगर आप सड़कों पर सोते हैं, तो ऐसी चीजें होंगी. कोई भी शराबी या विकृत व्यक्ति अपनी गाड़ी को उन लोगों पर चढ़ा सकता है जो कुत्तों की तरह सड़कों पर सो रहे हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनका सपोर्ट करता हूं.'
ये किसी स्टार के गाने नहीं है
अभिजीत ने सलमान की फिल्म जुड़वा में 'टन टना टन' सॉन्ग को अपनी आवाज दी है. इस बारें में बात करते हुए सिंगर ने कहा, ' ये किसी स्टार के गाने नहीं हैं. ये मेरे गाने हैं मैंने कभी नहीं पूछा कि मैं किसके लिए गा रहा हूं. शाहरुख खान को छोड़कर, मैंने कभी किसी और को इतना बड़ा स्टार नहीं माना. उन्होंने खुलासा किया कि वह सिर्फ़ अपने 'यस बॉस स्टार' के लिए ही गाना चाहते थे. अभिजीत ने 1994 की फ़िल्म 'अंजाम' में शाहरुख़ ख़ान के लिए गाना शुरू किया था और उसके बाद उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर गाने गाए.