Begin typing your search...

Dil Pe Chalai Churiya का ट्रेंडिंग वर्जन रिलीज, Raju Kalakar और Anjali Arora ने मचाया धमाल

इस गाने को टी-सीरीज़ ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है और गाने के विजुअल्स को शानदार तरीके से फिल्माया गया है. इस बार गाने को नया रूप और नया वर्जन दिया गया है, जिसमें एक्टिंग और डांस का तड़का भी जोड़ा गया है.

Dil Pe Chalai Churiya का ट्रेंडिंग वर्जन रिलीज, Raju Kalakar और Anjali Arora ने मचाया धमाल
X
( Image Source:  Youtube : T-Series )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 14 July 2025 2:02 PM

कुछ गाने ऐसे होते हैं जो एक बार फिर से वायरल होकर अपनी दूसरी जिंदगी शुरू करते हैं, और ‘दिल पे चली छूरियां’ इसका ताजा उदाहरण है. यह गाना वैसे तो कोई नया नहीं है, लेकिन हाल ही में एक बेहद साधारण और दिल को छू लेने वाले वीडियो के चलते यह ट्रेंड में आ गया. दरअसल, इस गाने को वायरल बनाने का क्रेडिट जाता है राजू कलाकार को, जिन्होंने बिना किसी संगीत या साधन के, सिर्फ दो पत्थरों को बजाते हुए इसे इतनी खूबसूरती से गाया कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए.

उनका वीडियो इंटरनेट पर छा गया, और देखते ही देखते करोड़ों व्यूज के साथ यह ट्रेंडिंग नंबर बन गया. हालांकि अब यह एक बार फिर सोनू निगम की आवाज में रिलीज हो गया है जिसमें उनके साथ राजू कलाकार भी शामिल है बिल्कुल अपने नए अंदाज में. गाने में अंजलि अरोड़ा, कंटेंट क्रिएटर राजन, ऋषभ शुक्ला और दीपक गर्ग नजर आ रहे हैं. जिसे दो घंटे में चार लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. लोगों को गाना खूब पसंद आ रहा है. खासकर सोनू निगम और कंटेंट क्रिएटर्स के फैंस राजू कलाकार के लिए खुश हैं. आखिर सड़कों पर गाते-गाते उनके टैलेंट को टी-सीरीज ने बड़ा मंच दिया है.

एक्टिंग और डांस का तड़का

इस गाने को टी-सीरीज़ ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है और गाने के विजुअल्स को शानदार तरीके से फिल्माया गया है. इस बार गाने को नया रूप और नया वर्जन दिया गया है, जिसमें एक्टिंग और डांस का तड़का भी जोड़ा गया है. गाने में सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा लीड में हैं. वे इस म्यूजिक वीडियो में अपने ग्लैमरस लुक और जबरदस्त डांस मूव्स से दिल जीतती नजर आ रही हैं. उनका परफॉर्मेंस इस वीडियो की सबसे बड़ी हाईलाइट्स में से एक है.

इस वीडियो का निर्देशन किया है मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर मुदस्सर खान ने, जो सलमान खान की फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी कर चुके हैं. उन्होंने इस गाने में कलरफुल विजुअल्स, एनर्जेटिक कोरियोग्राफी और एक इमोशनल लेकिन एंटरटेनिंग टोन बखूबी गढ़ी है. राजू कलाकार के फैंस उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन से बेहद खुश हैं. लोग उन्हें रियल टैलेंट मान रहे हैं और उनकी सादगी को सलाम कर रहे हैं।अब देखने वाली बात होगी कि यह गाना आने वाले दिनों में और कितनी ऊंचाइयों तक पहुंचता है. लेकिन इतना तय है कि ‘दिल पे चली छूरियां’ सिर्फ एक गाना नहीं, एक सोशल मीडिया फेनोमेनन बन चुका है और इसका पूरा क्रेडिट जाता है राजू कलाकार की शानदार सिंगिंग, अंजलि अरोड़ा की स्क्रीन प्रेजेंस और मुदस्सर खान के कमाल के निर्देशन को.

अगला लेख