Pritam Chakraborty का खुलासा, Ranbir Kapoor के लिए नहीं Salman Khan के लिए लिखा गया था 'Channa Mereya' सॉन्ग
प्रीतम ने कहा, 'चन्ना मेरेया’ की धुन मैंने पहले 'बजरंगी भाईजान' के लिए बनाई थी, एक खास सिचुएशन के लिए. लेकिन जब वो इस्तेमाल नहीं हुई, तो ये धुन 'ऐ दिल है मुश्किल' में चली गई.'

बॉलीवुड सिंगर-म्यूजिशियन प्रीतम आजकल अपनी नई फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' के म्यूजिक के लिए जबरदस्त तारीफें बटोर रहे हैं. इस एल्बम को लिस्नर से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन हाल ही में प्रीतम ने एक ऐसी जानकारी शेयर की, जिसने सभी म्यूजिक लवर्स को चौंका दिया.
उन्होंने बताया कि सुपरहिट गीत ‘चन्ना मेरेया’ जो कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म में रणबीर कपूर पर फिल्माया गया, वह असल में सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिए बनाया गया था. प्रीतम ने बताया कि जब 'बजरंगी भाईजान' बन रही थी, तो एक सिचुएशन के लिए उन्होंने इस गीत की धुन बनाई थी. हालांकि उस समय गाने के बोल अलग थे, लेकिन इसका मुखड़ा वहीं था, जो बाद में ‘चन्ना मेरेया’ में सुनने को मिला.
ये गाना आज वैसा न होता
प्रीतम ने कहा, 'चन्ना मेरेया’ की धुन मैंने पहले 'बजरंगी भाईजान' के लिए बनाई थी, एक खास सिचुएशन के लिए. लेकिन जब वो इस्तेमाल नहीं हुई, तो ये धुन 'ऐ दिल है मुश्किल' में चली गई.' अगर निर्देशक कबीर खान ने उस वक़्त ये धुन फिल्म में रख ली होती, तो शायद हम सभी ‘चन्ना मेरेया’ को आज इस रूप में न जानते. मगर किस्मत ने यह फैसला लिया कि यह धुन करण जौहर की फिल्म में जाए और फिर यह गाना एक इमोशनल हार्टब्रेक एंथम बन गया, जिसे आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं. ‘चन्ना मेरेया’ की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि यह गाना स्पॉटिफाई पर 275 मिलियन से ज़्यादा बार स्ट्रीम किया जा चुका है, और आज भी हर दिन लगभग दो लाख बार सुना जाता है. यह गाना दर्द, मोहब्बत और बिछड़ने की फीलिंग्स का अलग ही सिंबल्स बन गया है.
अनुराग बसु के साथ काम करने का अनुभव
प्रीतम ने बातचीत में अपने दो सबसे नज़दीकी निर्देशकों इम्तियाज़ अली और अनुराग बसु के साथ काम करने के अनुभव के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि भले ही दोनों के साथ काम करने की प्रक्रिया मिलती-जुलती है, लेकिन दोनों का म्यूजिक की बनावट को लेकर अलग-अलग नजरिया है. प्रीतम कहते हैं, 'इम्तियाज़ अली को रिदम और फ्लोइंग साउंड पसंद है, जबकि अनुराग बसु को मेलोडी ज्यादा भाती है.' इसीलिए, जब वह दोनों के साथ काम करते हैं, तो उनकी पसंद और फिल्म की जरूरत के अनुसार वे संगीत को ढालते हैं.