Begin typing your search...

मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं... रंग भेद के लिए अपनी आवाज उठाने वाली मॉडल San Rechal ने किया सुसाइड

सैन रेचल ने रविवार को आत्महत्या की कोशिश की. उन्होंने अपने पिता के घर जाने के बाद बड़ी मात्रा में नींद की गोलियां खा ली. उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें पहले एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं... रंग भेद के लिए अपनी आवाज उठाने वाली मॉडल San Rechal ने किया सुसाइड
X
( Image Source:  Instagram : san_rechal_official )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 14 July 2025 10:17 AM IST

रविवार को एक दुखद खबर ने भारतीय फैशन और सोशल मीडिया की दुनिया को झकझोर दिया. 26 साल की सैन रेचल, जो एक लोकप्रिय मॉडल और सोशल मीडिया पर्सनालिटी थी, उन्होंने पुडुचेरी में कथित तौर पर आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. वह हाल ही में शादी के बंधन में बंधी थी और एंटरटेनमेंट एवं फैशन इंडस्ट्री में रंगभेद के खिलाफ अपने बेबाक विचारों और साहसिक रुख के लिए जानी जाती थी.

कौन थी सैन रेचल?

सैन रेचल का जन्म और पालन-पोषण पुडुचेरी में हुआ था. उन्होंने फैशन मॉडलिंग के साथ-साथ डिजिटल माध्यमों पर एक प्रभावशाली इमेज बनाई थी. 2022 में उन्होंने 'मिस पुडुचेरी' का खिताब जीतकर राज्य की खूबसूरती और रिप्रेजेंट का नया चेहरा बनी. लेकिन वह सिर्फ सुंदरता की प्रतियोगिता की विजेता नहीं थीं, बल्कि एक ऐसी आवाज थीं जो डार्क स्किन के प्रति समाज रंगभेद की मानसिकता के खिलाफ लड़ रही थी.

कॉन्फिडेंस की कमी

रेचल अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस बात को लेकर मुखर रहीं कि कैसे भारतीय सिनेमा, फैशन और विज्ञापन जगत फेयर स्किन को ही सुंदरता का मापदंड मानता है. उन्होंने यह भी बताया था कि कैसे सांवली लड़कियों को कॉन्फिडेंस की कमी महसूस कराई जाती है, और कैसे ये भेदभाव समाज में गहराई से जड़ें जमा चुका है.

मौत के दिन क्या हुआ?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सैन रेचल ने रविवार को आत्महत्या की कोशिश की. उन्होंने अपने पिता के घर जाने के बाद बड़ी मात्रा में नींद की गोलियां खा ली. उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें पहले एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, फिर एक निजी अस्पताल में रेफेर किया गया, और अंत में उन्हें पुडुचेरी के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) में भर्ती कराया गया, जहां कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत हो गई.

क्यों उठाया ऐसा कदम?

पुलिस को मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, सैन रेचल गंभीर आर्थिक तंगी और व्यक्तिगत दबावों का सामना कर रही थी. जांचकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने अपने मॉडलिंग और अन्य पेशेवर कार्यों को जारी रखने के लिए अपने कीमती गहने तक गिरवी रख दिए थे. बताया जाता है कि उन्हें अपने पिता से आर्थिक मदद की उम्मीद थी, लेकिन उनके पिता ने अपने बेटे की जिम्मेदारियों का हवाला देकर मदद करने में असमर्थता जताई. सैन के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा कि उनकी मौत के लिए किसी को ज़िम्मेदार न ठहराया जाए...फिर भी, उनकी हालिया शादी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तहसीलदार स्तर की जांच के आदेश दिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या शादीशुदा जीवन में वह किसी तरह की प्रतारणा सह रही थी.

अगला लेख