'चले थे चुड़ैल का शिकार करने..' Rhea Chakraborty को क्लीन चिट मिलने पर क्या बोल गईं Dia Mirza
पहली रिपोर्ट पटना कोर्ट से सुशांत के पिता द्वारा रिया पर एक्टर को आत्महत्या के लिए उसकाने का आरोप था. जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्लोज़र रिपोर्ट पेश की है. वहीं दूसरी रिपोर्ट रिया द्वारा सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज की गई है.

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़ी सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के बाद एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपना रिएक्शन दिया है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दीया ने सवाल किया कि क्या मीडिया रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से माफ़ी मांगने की दया करेगी?.' समाचार एजेंसी के मुताबिक, सीबीआई ने दो अलग रिपोर्ट दर्ज की गई थी.
पहली रिपोर्ट पटना कोर्ट से सुशांत के पिता द्वारा रिया पर एक्टर को आत्महत्या के लिए उसकाने का आरोप था. जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्लोज़र रिपोर्ट पेश की है. वहीं दूसरी रिपोर्ट रिया द्वारा सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज की गई है. जिसे लेकर मुंबई की विशेष अदालत में क्लोज़र रिपोर्ट के लिए दाखिल की है. हालांकि अब एक्ट्रेस को कोर्ट की तरफ से क्लीन चिट दे दी है. जिसमें कहा गया है कि न जहर देकर न गला घोंटकर सुशांत की मौत के आत्महया के द्वारा हुई है.
लिखित में माफी मांगे
हालांकि अब दीया मिर्जा ने रिया का सपोर्ट करते हुए अपना गुस्सा उन मीडिया के खिलाफ निकाला जिन्होंने कई बार अपनी सुर्खियों में रिया को आरोपी बताया. दीया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'दीया मिर्जा ने कहा कि मीडिया ने रिया को 'गहरी पीड़ा' और दर्द पहुंचाया. मीडिया में कौन इतनी हिम्मत जुटा पाएगा कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से लिखित माफ़ी मांग सके? आप एक चुड़ैल का शिकार करने चले गए. आपने सिर्फ़ टीआरपी के लिए गहरी पीड़ा और हरस्मेंट किया, माफ़ी मांगिए. आप कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं.'
किसी ने मजबूर नहीं किया
बता दें कि 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक्टर की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इसे लेकर हत्या और आत्महत्या के बीच बहस छिड़ी थी. हालांकि, अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने इस मामले में अपनी क्लोजर रिपोर्ट अदालत में दाखिल कर दी है. वहीं सीबीआई की रिपोर्ट सुशांत को किसी ने सुसाइड करने के लिए मजबूर नहीं किया था न ही उनके खिलाफ किसी तरह की साजिश रची गई थी.