Begin typing your search...

क्रिकेटर David Warner पर चढ़ा 'पुष्पा' का खुमार, 'श्रीवल्ली' का किया हूक स्टेप, इस फिल्म से कर रहे डेब्यू

क्रिकेटर डेविड वार्नर पहली तेलुगू फिल्म 'रॉबिनहुड' उस वक्त सुर्ख़ियों में आ गए जब उन्होंने बीते शनिवार अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉबिनहुड' के प्रोमशनल इवेंट में पहुंचे। यहां क्रिकेटर ने साल 2021 में आई 'पुष्पा : द राइज' के हिट ट्रैक 'श्रीवल्ली' का हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं. इस खास मौके पर मेकर्स ने एक ऑडियो-विजुअल चलाया, जिसमें पिछले कुछ सालों में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वॉर्नर के योगदान को दिखाया गया.

क्रिकेटर David Warner पर चढ़ा पुष्पा का खुमार, श्रीवल्ली का किया हूक स्टेप, इस फिल्म से कर रहे डेब्यू
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 March 2025 10:25 AM IST

क्रिकेटर डेविड वार्नर पहली तेलुगू फिल्म 'रॉबिनहुड' के प्रोमशनल इवेंट में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद में हैं, यह इवेंट 23 मार्च को हैदराबाद में हुआ था. इस दौरान वार्नर ने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के 'श्रीवल्ली' गाने के हुक स्टेप को बेहतरीन तरीके से रीक्रिएट करके तेलुगू दर्शकों को एंटरटेन किया.

'पुष्पा' सॉन्ग के अलावा, उन्होंने नितिन और श्रीलीला सहित पूरी स्टार कास्ट के साथ 'रॉबिनहुड' के एक गाने पर भी डांस किया. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 'रॉबिनहुड' के प्री-रिलीज़ इवेंट और ट्रेलर लॉन्च के मौके पर डेविड वॉर्नर से 'पुष्पा' का हुक स्टेप फिर से बनाने के लिए कहा गया.

क्रिकेटर का हुक स्टेप

'रॉबिनहुड' इवेंट में क्रिकेटर मुस्कुराते हुए नज़र आए. इस खास मौके पर मेकर्स ने एक ऑडियो-विजुअल चलाया, जिसमें पिछले कुछ सालों में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वॉर्नर के योगदान को दिखाया गया. इतना ही नहीं, 'रॉबिनहुड' की स्टार कास्ट ने मंच पर एक साथ डांस करते हुए वार्नर को अपनी फिल्म के 'आधी धा सरप्रिसु' गाने का हुक स्टेप भी सिखाया.

कैमियो करने का मौका

वार्नर को तेलुगू सिनेमा, खासकर अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' से गहरा लगाव हो गया. उन्होंने और उनके परिवार ने तेलुगू फिल्मों की कई रील को फिर से बनाया है. इसी वजह से उन्हें 'रॉबिंदहुड' में कैमियो करने का मौका मिला, जो एक डकैती वाली एक्शन कॉमेडी है. वेंकू कुदुमुला द्वारा लिखित और निर्देशित 'रॉबिनहुड' में नितिन और श्रीलीला लीड रोल में हैं. जबकि डेविड वार्नर, शाइन टॉम चाको, वेनेला किशोर और राजेंद्र प्रसाद भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा बनी यह फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

bollywoodbollywood movies
अगला लेख