दोस्त की चुराई टी.शर्ट से 'सीरियल किसर' बने Emraan Hashmi, इंडस्ट्री में इस एक्ट्रेस पर मरते हैं एक्टर
वहीं इमरान हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. इंडस्ट्री की इतनी एक्ट्रेस के साथ कम करने बावजूद उनका काफी किसी के साथ नाम नहीं जुड़ा. लेकिन इंडस्ट्री की एक ऐसी स्टार हैं जिनपर इमरान अपनी जान छिड़कते हैं.
बॉलीवुड स्टार इमरान हाश्मी ने अपने लव-मेकिंग और रोमांटिक रोल्स इंडस्ट्री में पहचान बनाई. उनका बॉलीवुड करियर कई उतार-चढ़ावों से भरा हुआ रहा, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल और स्क्रीन पर अपनी खास पहचान बनाई. हालांकि एक्टर बनने से पहले इमरान ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की.
इमरान हाश्मी की बॉलीवुड में शुरुआत 2003 में फिल्म 'फूटपाथ' से हुई थी, हालांकि इस फिल्म में उनका रोल बहुत बड़ा नहीं था. इसके बाद 2004 में उन्होंने 'मर्डर' फिल्म से लीड एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई. इस फिल्म में उनके एक्टिंग और रोमांटिक अंदाज ने उन्हें दर्शकों के बीच एक अलग पहचान दिलाई. फिल्म सुपरहिट रही और इमरान हाश्मी को एक रोमांटिक हीरो के रूप में स्टैब्लिश कर दिया.
सुर्खियों में आए रोमांटिक सीन
इमरान हाश्मी के फिल्मी करियर में कई ऐसी फिल्में आईं जिनमें उनके लव-मेकिंग और इंटीमेट सीन काफी हद तक बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया. उस इमरान की फिल्में न तो बच्चों के साथ बैठकर देखने लायक थी और न परिवार के साथ. फिर भी इमरान उस दौर में अपने दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहे. 'ज़हर' (2005), 'अक्सर' (2006), 'कलयुग' (2005), और 'मर्डर' 2 (2011) जैसी फिल्मों में उनका किरदार और उनके साथ फिल्माए गए रोमांटिक सीन काफी सुर्खियों में आए, जिससे उन्हें 'सीरियल किसर' का टैग मिला.
ऐसे मिला सीरियल किसर का टैग
हालांकि साल 2024 में इमरान ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू बताया था कि उन्हें आखिर कैसे सीरियल किसर का टैग कैसे मिला और आज तक उन्हें इस टैग पछतावा है. एक्टर ने शेयर किया था कि वह और उनके एक दोस्त एक फिल्म की शूटिंग के लिए मॉरीसश गए थे. वहां एक नाईट मार्किट में उनके दोस्त को 'सीरियल किसर' टैग की एक टी.शर्ट मिली जिसे उसने खरीद ली. लेकिन दोस्त को टी.शर्ट खरीदता देख इमरान के मन में ख्याल आने लगा कि इस टी.शर्ट के लिए वहीं बने हैं. इमरान ने आगे शेयर किया कि जब उनका दोस्त सो गया तब उन्होंने उसके बैग से वह टी.शर्ट चुरा ली जिसे उन्होंने 'जवानी दीवानी' सॉन्ग में पहना और यहीं से शुरू इमरान के लिए 'सीरियल किसर' का टैग.इस इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि शुरू शुरू में उन्होंने इस इमेज काफी एन्जॉय किया लेकिन बाद में लोगों ने इसे एक लेबल में बदल दिया.
ऐश्वर्या के हैं बहुत बड़े फैन
वहीं इमरान हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. इंडस्ट्री की इतनी एक्ट्रेस के साथ कम करने बावजूद उनका काफी किसी के साथ नाम नहीं जुड़ा. लेकिन इंडस्ट्री की एक ऐसी स्टार हैं जिनपर इमरान अपनी जान छिड़कते हैं. वह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन के फैन हैं. इस बात का जिक्र उन्होंने 'कनेक्ट फम कैनेडा' में किया था. एक्टर ने शेयर किया था कि जब वह अपने कजिन मोहित सूरी के साथ फिल्म 'राज' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे. तब उन्हें पता चला की उसी सेट के आसपास ऐश्वर्या शूटिंग कर रही हैं. यह सुनते ही इमरान एक्ट्रेस की एक झलक पाने को डेढ़ घंटा उनकी वैनेटी के बाहर खड़े रहे. इमरान ने कहा, 'यह थोड़ा अजीब था क्योंकि मैंने ऐसा पहले कभी किसी के लिए नहीं किया था. लेकिन मैं ऐश्वर्या का बहुत बड़ा फैन हूं'
इन फिल्मों में आए नजर
इमरान को 'द डर्टी पिक्चर', 'दिल तो बच्चा है', 'जन्नत 2', 'एक थी डायन' और 'वन्स अपॉन आ टाइम' जैसी फिल्मों में देखा गया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2023 में 'सेल्फी' में नजर आए. जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित रही. इसके बाद उन्हें सलमान खान स्टारर 'टाइगर' 3 में देखा गया.





