Begin typing your search...

'जब हीरोइन कोई दिक्कत नहीं तो...' Rashmika Mandanna संग 31 साल के ऐज गैप पर बोले Salman Khan

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सलमान अपनी छोटी किसी एक्ट्रेस के साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 'प्रेम रतन धन पायो' में सोनम कपूर के साथ और किसी का भाई किसी जान में पूजा हेगड़े के साथ काम किया है.

जब हीरोइन कोई दिक्कत नहीं तो... Rashmika Mandanna संग 31 साल के ऐज गैप पर बोले Salman Khan
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 March 2025 9:20 AM IST

बीते शनिवार 23 मार्च को सलमान खान (Salman Khan) स्टारर 'सिकंदर' (Sikandar) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. जिसे देखने के बाद फैंस का पॉजिटिव रिएक्शन मिला है. वहीं फिल्म के मेकर्स ने 'सिकंदर' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा था. जिसमें डायरेक्टर प्रोड्यूसर समेत फिल्म की स्टार कास्ट शामिल हुई. इस दौरान भाईजान ने वहां मौजूद पैपराजी के मजेदार सवालों का जवाब भी दिया.

जिसमें उन्होंने 31 साल छोटी रश्मिका के साथ काम करने का जिक्र किया. दरअसल जहां रश्मिका 28 साल की है वहीं सलमान 59 साल के है जिसके चलते कई बार इस जोड़ी को ट्रोल किया और रोमांटिक केमेस्ट्री के नाम पर जीरो कहा गया. अब सलमान ने इवेंट में इस ऐज गैप पर मजेदार जवाब दिया है.

जब एक्ट्रेस को कोई दिक्कत नहीं है

सलमान ने कहा, 'वे कहते हैं कि एक्ट्रेस और मुझमें 31 साल का अंतर है. अगर एक्ट्रेस को इससे कोई परेशानी नहीं है और उसके पिता को भी कोई परेशानी नहीं है, तो आपको क्यों परेशानी है?.' सिर्फ इतना ही नहीं सलमान ने आगे कहा, 'अब जब इनकी शादी जो जाएगी बच्चे हो जाएंगे तो उनके साथ भी काम करेंगे..बाकी मम्मी की इजाजत तो मिल ही जाएगी.' यह बात सुनकर रश्मिका काफी शर्मा जाती हैं.

रश्मिका की अब तक तीसरी फिल्म

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सलमान अपनी छोटी किसी एक्ट्रेस के साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 'प्रेम रतन धन पायो' में सोनम कपूर के साथ और किसी का भाई किसी जान में पूजा हेगड़े के साथ काम किया है. बता दें रश्मिका पहली बार सलमान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं. इससे पहले वह साल 2022 में उन्होंने अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता स्टारर 'गुड बाय' से डेब्यू किया था और साल 2023 में सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' दी. अब रश्मिका की यह तीसरी फिल्म है, इसके बाद वह आयुष्मान खुराना के साथ 'थामा' में नजर आएंगी.

salman khanbollywoodbollywood movies
अगला लेख