Begin typing your search...

संजय के समय नहीं थी वसीयत, अचानक कैसे बनी? प्रिया ने कहा- करिश्मा के बच्चों को दिए 1900 करोड़; जानें कोर्ट रूम की A to Z बातें

संजय कपूर की अचानक मौत के बाद उनकी विरासत पर उठे सवाल अब पारिवारिक कलह में बदल चुके हैं. शुरू में कहा गया कि उनके पास कोई वसीयत नहीं थी, लेकिन हफ्तों बाद एक दस्तावेज़ सामने आया जिसने सबकुछ बदल दिया. इस कथित वसीयत में उनकी पूरी संपत्ति तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव के नाम बताई गई, जिस पर करिश्मा कपूर के बच्चे आपत्ति जता रहे हैं.

संजय के समय नहीं थी वसीयत, अचानक कैसे बनी? प्रिया ने कहा- करिश्मा के बच्चों को दिए 1900 करोड़; जानें कोर्ट रूम की A to Z बातें
X
( Image Source:  x-@Tarunnangia )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 Sept 2025 2:11 PM IST

कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पति रहे कारोबारी संजय कपूर की अचानक हुई मौत ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया. लेकिन असली तूफान उनकी मौत के बाद उठा, जब उनकी संपत्ति और वसीयत को लेकर सवाल खड़े हुए. लगभग 30 हजार करोड़ रुपये की विरासत पर अब अदालत में लड़ाई लड़ी जा रही है.

इसमें एक तरफ हैं करिश्मा के दोनों बच्चे समायरा और कियान, और दूसरी तरफ उनकी सौतेली मां प्रिया सचदेव. जहां पहले वसीयत न होने का दावा कर फिर यह डॉक्यूमेंट पेश किया गया. अब इस बात को लेकर करिश्मा के बच्चे अदालत का दरवाजा खटखटा रहे हैं. चलिए जानते हैं अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ?

अचानक कहां से आई वसीयत?

53 वर्षीय संजय कपूर की मौत जून में इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान हुई. शुरुआत में कहा गया कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है, लेकिन परिवार के भीतर चर्चा वसीयत पर आकर टिक गई. पहले कहा गया कि संजय ने कोई वसीयत नहीं छोड़ी. लेकिन सात हफ्ते बाद अचानक एक डॉक्यूमेंट सामने आया, जिसमें उनकी पूरी निजी संपत्ति उनकी पत्नी प्रिया सचदेव के नाम कर दी गई थी.

करिश्मा के बच्चों ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पिता की संपत्ति में हिस्सेदारी मांगी. उनका कहना है कि वसीयत संदिग्ध है और उन्हें कभी भी इसकी जानकारी नहीं दी गई. समायरा ने यह याचिका अपनी मां के जरिए दाखिल की है, जबकि नाबालिग कियान का प्रतिनिधित्व भी करिश्मा कर रही हैं. दोनों ने पिता की संपत्ति में एक-पांचवां हिस्सा मांगा है.

बच्चों को दी जा चुकी है इतने करोड़ की संपत्ति

हाईकोर्ट में प्रिया कपूर की ओर से कहा गया कि यह मुकदमा टिकाऊ ही नहीं है, क्योंकि वह संजय की लीगल पत्नी थीं. उनके वकील ने तल्ख लहजे में कहा कि जब करिश्मा और संजय के बीच तलाक की लंबी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक चली थी, तब इतना “प्यार और अधिकार” कहां था? प्रिया ने यह भी दावा किया कि करिश्मा के बच्चों को पहले ही आर.के. फैमिली ट्रस्ट से 1900 करोड़ रुपये की संपत्ति मिल चुकी है.

बहन और मां का आरोप

संजय कपूर की बहन मंधिरा कपूर ने भी मीडिया में बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी मां से शोक की घड़ी में जबरन कागजों पर साइन करवाए गए. उनके अनुसार, मां को बंद कमरे में ले जाया गया और वे खुद दरवाजे पर खड़ी होकर दस्तक देती रह गईं. बाद में मां ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं था कि उन्होंने किस पर साइन किए.

संदिग्ध वसीयत और छिपाए गए दस्तावेज

बच्चों के वकील महेश जेठमलानी ने अदालत में तर्क दिया कि पहले कहा गया कोई वसीयत नहीं है. बाद में अचानक जुलाई के आखिर में प्रिया के सहयोगियों ने दावा किया कि एक वसीयत मौजूद है. वह भी ऐसी जो संजय की मौत से महज 11 हफ्ते पहले की तारीख वाली है. आरोप यह भी है कि यह वसीयत कभी पंजीकृत नहीं की गई और इसे जानबूझकर छिपाकर रखा गया.

अदालत की टिप्पणी

जस्टिस ज्योति सिंह की पीठ ने सुनवाई के दौरान पूछा कि बच्चों को वसीयत की कॉपी क्यों नहीं दी गई? अदालत ने प्रिया कपूर से कहा कि 12 जून यानी संजय की मौत के दिन तक की सारी चल-अचल संपत्तियों की सूची पेश करें. अदालत ने नोटिस जारी कर अगली सुनवाई की तारीख 9 अक्टूबर तय की है.

bollywood
अगला लेख