दोस्त के साथ सोने से लेकर सास के थप्पड़ मारने तक... Sunjay Kapur की मौत के बाद वायरल हो रहे Karisma Kapoor के खुलासे
करिश्मा कपूर अभिषेक बच्चन से प्यार करती थीं. दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन आखिर में यह रिश्ता टूट गया और एक्ट्रेस ने बिजनेस मैन संजय कपूर से शादी रचा ली. हालांकि, करिश्मा के लिए इस शादी में रहना पहले दिन से ही मुश्किल था. तलाक के बाद करिश्मा ने संजय पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

करिश्मा कपूर के पति संजय कपूर की पोलो खेलते हुए मौत हो गई. हालांकि, अभी तक उनकी मौत के सही कारण को लेकर बहस चल रही है. संजय फेमस बिजनेस मैन थे और उन्होंने तीन शादियां की थीं. बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर उनकी दूसरी पत्नी थीं. इस शादी से करिश्मा और संजय के दो बच्चे हैं.
करिश्मा कपूर की लव लाइफ जगजाहिर है. अभिषेक से सगाई टूटने के कुछ समय बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में संजय कपूर की एंट्री हुई और दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी कर ली. यह रिश्ता 13 साल चला और आखिरकार दोनों की राहें जुदा हो गई. जब करिश्मा का तलाक हो रहा था, तब उन्होंने संजय कपूर पर कई आरोप लगाए थे.
दोस्तों के साथ सोने के लिए डील
करिश्मा ने अपने पति संजय के बारे में कुछ ऐसा कहा था, जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया. करिश्मा ने संजय पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके पति ने सुहागरात पर उन्हें अपने दोस्तों के साथ सोने के लिए कहा था.
अपनी मां से थप्पड़ मारने को कहा
करिश्मा ने संजय के परिवार वालों पर घरेलू हिंसा के भी आरोप लगाए थे. करिश्मा ने बताया था कि संजय ने अपनी मां से उन्हें थप्पड़ मारने को कहा था. सिर्फ इसलिए क्योंकि प्रेग्नेंसी के बाद वह एक ड्रेस में फिट नहीं हो पा रही थी.
संजय के थे एक्सट्रा मैरिटियल अफेयर
करिश्मा ने संजय पर एक्सट्रा मैरिटियल अफेयर के इलज़ाम लगाए हैं. करिश्मा ने कहा था कि संजय दिल्ली में दूसरी औरत के साथ भी रहते थे.
बच्चे से नहीं पोलो से था प्यार
करिश्मा ने यह भी कहा था कि संजय को अपने बच्चे से ज्यादा पोलो खेलने से प्यार था, क्योंकि जब उनका चार महीने का बेटा बीमार था, तो वह दोनों को छोड़ प्रिंस विलियम के साथ खेलने के लिए चले गए थे. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पति पूरी-पूरी रात बाहर रहते थे और वह घर पर अकेली सब कुछ करती थीं.