Begin typing your search...

हां, मैंने ऐसा किया है.... Govinda की पत्नी Sunita ने सरनेम से हटाया Ahuja, फिर तलाक पर दिया नया बयान

सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में इन अफवाहों का पूरी तरह से खंडन कर दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बातचीत में स्पष्ट कहा, 'मैंने अपने नाम से ‘आहूजा’ हटा दिया है. सुनीता ने ऐसा करने की भी खास वजह बताई है.

हां, मैंने ऐसा किया है.... Govinda की पत्नी Sunita ने सरनेम से हटाया Ahuja, फिर तलाक पर दिया नया बयान
X
( Image Source:  Instagram : officialsunitaahuja )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 17 Jun 2025 6:49 PM

गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को लेकर उठी तलाक की अफवाहें फिर से चर्चा में हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर यह चर्चा गर्म थी कि बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटास आ गई है और दोनों तलाक की ओर बढ़ रहे हैं. इस अफवाह ने तब और ज़ोर पकड़ा जब इंटरनेट पर दावा किया गया कि दोनों अब साथ नहीं रह रहे हैं.

लेकिन जल्द ही इस कपल ने इन सभी खबरों को सिरे से खारिज करते हुए यह साफ कर दिया कि वे अब भी साथ हैं और किसी भी तरह का तलाक नहीं हो रहा है. हालांकि, यह मामला फिर तब सुर्खियों में आ गया जब सुनीता आहूजा ने अपने नाम से 'आहूजा' सरनेम हटा दिया. उनके नाम में अचानक हुए इस बदलाव को लेकर लोगों ने फिर से अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि शायद दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे तलाक की ओर इशारा मानते हुए तरह-तरह की टिप्पणियां भी शुरू कर दीं.

सुनीता ने हटाया सरनेम

लेकिन अब खुद सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में इन अफवाहों का पूरी तरह से खंडन कर दिया है. उन्होंने ETimes से बातचीत में स्पष्ट कहा, 'मैंने अपने नाम से ‘आहूजा’ हटा दिया है और अपने पहले नाम में ‘S’ जोड़ा है. लेकिन यह बदलाव आज का नहीं, करीब एक साल पहले हो चुका है. इसका तलाक या हमारे रिश्ते से कोई लेना-देना नहीं है. यह एक अंकज्योतिषीय कारणों से किया गया फैसला था. मुझे नाम और शोहरत की तलाश है और इसमें गलत क्या है? आखिर कौन नहीं चाहता स्टारडम?.'

मेरा रिश्ता हमेशा रहेगा

उन्होंने यह भी कहा कि सरनेम हटाने को लेकर जो बातें की जा रही हैं वो पूरी तरह बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा, 'मैं जन्म से ही आहूजा हूं और यह सरनेम मैं तब तक नहीं हटाऊंगी जब तक मैं इस दुनिया में हूं. यह पहचान का हिस्सा है और इससे मेरा रिश्ता हमेशा बना रहेगा. हम एक खुशहाल परिवार हैं, और जब तक हम दोनों मैं और गोविंदा खुद सामने आकर कोई बयान न दें, तब तक किसी को ऐसी अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए.'

दोस्ताना रिश्ता

गोविंदा और सुनीता की शादी साल 1987 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं – बेटी टीना और बेटा यशवर्धन. सुनीता आहूजा ने हमेशा गोविंदा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहना चुना है. वे केवल पत्नी ही नहीं, बल्कि उनके परिवार की देखभाल में भी हमेशा आगे रही हैं. हाल ही में जब गोविंदा के भतीजे कृष्णा अभिषेक और भतीजी आरती सिंह की मां का निधन हुआ था, तब भी सुनीता ने उनके साथ इमोशनल रूप से जुड़कर परिवार की जिम्मेदारी निभाई थी. हालांकि पिछले साल आरती सिंह की शादी में वह शामिल नहीं हुई थी, लेकिन उन्होंने साफ किया कि वह आरती के संपर्क में हैं और संबंध अब भी दोस्ताना हैं.

bollywood
अगला लेख