Begin typing your search...

200 करोड़ की फिल्म, 91 करोड़ का नुकसान! Sikandar के मेकर्स ने पायरेसी के खिलाफ उठाया बड़ा कदम

सिकंदर’ की रिलीज़ के कुछ ही घंटों बाद इसके पायरेटेड वर्जन टेलीग्राम, व्हाट्सएप जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स और कई अनऑथराइज्ड साइट्स पर अवेलेबल हो गए थे. जिससे मेकर्स को काफी हद तक नुकसान हुआ. 200 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म हफ्ते भर में भी मुनाफा कमाने में नाकामयाब साबित रही.

200 करोड़ की फिल्म, 91 करोड़ का नुकसान! Sikandar के मेकर्स ने पायरेसी के खिलाफ उठाया बड़ा कदम
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 17 Jun 2025 4:44 PM IST

सलमान खान स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर बेहद निराशाजनक रहा है. इस बिग-बजट फिल्म से जितनी उम्मीदें की गई थीं, वह पूरी तरह धराशायी हो गईं. करीब 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म रिलीज़ होते ही फ्लॉप हो गई, जिससे प्रोड्यूसर-डायरेक्टर और डिस्ट्रीब्यूटर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा.

हालांकि, फिल्म की नाकामी की वजह सिर्फ खराब स्क्रिप्ट या दर्शकों का न जुड़ पाना नहीं बताया जा रहा है.पायरेसी यानी फिल्म का अवैध रूप से लीक हो जाना भी इसके पीछे एक प्रमुख कारण माना जा रहा है. इस नुकसान की भरपाई के लिए फिल्म के निर्माता अब बीमा का सहारा ले रहे है.

91 करोड़ रुपये का बीमा

फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला की कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (NGEPL) ने अब डिजिटल पायरेसी बीमा के तहत 91 करोड़ रुपये का बीमा दावा दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस प्रक्रिया के तहत एक स्वतंत्र ऑडिट कंपनी Ernst & Young (EY) को फिल्म के लीक होने के बाद हुए संभावित नुकसान का रिव्यू करने का ज़िम्मा सौंपा गया. EY ने अपनी रिपोर्ट में पाया कि पायरेसी के चलते फिल्म की संभावित कमाई में लगभग 91 करोड़ रुपये की कमी आई है.

फिल्म लीक होने से हुआ बड़ा नुकसान

EY की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आंकड़ा केवल अनुमान पर आधारित नहीं है, बल्कि इसमें डेटा एनालिस्ट, ऑक्यूपेंसी ट्रेंड, बॉक्स ऑफिस प्रोजेक्शन और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पायरेसी ट्रैकिंग जैसे कई बिंदुओं पर गहराई से स्टडी किया गया. थिएटर-वार टिकट बिक्री और सीट ऑक्यूपेंसी में अचानक गिरावट को रिकॉर्ड किया गया. एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स और अवैध स्ट्रीमिंग साइट्स पर फिल्म के लीक वर्जन के तेज़ी से फैलाव को ट्रैक किया गया. डिजिटल फुटप्रिंट ट्रेसिंग टूल्स के जरिए से यह पता लगाया गया कि कितनी बार फिल्म को अवैध रूप से डाउनलोड या स्ट्रीम किया गया. प्री-रिलीज़ प्रोजेक्शन और रिजनल परफॉर्मेंस एनालिसिस का भी स्टडी किया गया, जिससे यह तय किया गया कि फिल्म को लीक न किया गया होता तो उसका रियल कलेक्शन क्या होता.

खराब हुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सिकंदर’ की रिलीज़ के कुछ ही घंटों बाद इसके पायरेटेड वर्जन टेलीग्राम, व्हाट्सएप जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स और कई अनऑथराइज्ड साइट्स पर अवेलेबल हो गए थे. यही नहीं, इन प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म को हाई क्वालिटी फॉर्मेट में अवैध रूप से स्ट्रीम और डाउनलोड किया जा रहा था. इसका सीधा असर फिल्म की थिएटर अपीयरेंस और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा. इन सभी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद 91 करोड़ रुपये का आंकड़ा तय किया गया.

salman khanbollywood
अगला लेख