इसे बंद करो.... जिम से बाहर निकलते ही Samantha Ruth Prabhu का हुआ मूड खराब, निकला पैपराज़ी पर गुस्सा
इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा और एक्ट्रेस के लिए सपोर्ट की लहर दौड़ पड़ी. एक यूज़र ने टिप्पणी की, 'यह सरासर उत्पीड़न है.

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु, जो अक्सर अपनी बेबाक और पॉजिटिव इमेज के लिए जानी जाती हैं, मंगलवार सुबह मुंबई में कुछ अलग ही मूड में नजर आईं. अपने वर्कआउट सेशन के बाद बाहर निकलते वक्त कैमरों के फ्लैश और पैपराज़ी की भीड़ से परेशान सामंथा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसने सोशल मीडिया पर एक बार फिर गोपनीयता बनाम ग्लैमर की बहस को हवा दे दी है.
इस वायरल वीडियो में सामंथा वाइन कलर के जिम आउटफिट में नजर आती हैं. वह किसी कॉल पर व्यस्त थीं और जैसे ही वह कॉम्प्लेक्स से बाहर आईं, पैपराज़ी ने 'गुड मॉर्निंग' कहकर उनका ग्रीट किया और तस्वीरें लेने की गुज़ारिश करने लगे. लेकिन उस वक्त एक्ट्रेस का मूड कुछ ठीक नहीं था. बिना कैमरे की ओर देखे, सामंथा ने कहा, 'इसे बंद करो...और तेज़ी से अपनी कार की ओर बढ़ गईं.
एक अन्य वीडियो में, वह अपने फोन पर बात करते हुए कार को ढूंढ़ती नजर आईं, जबकि फोटोग्राफर लगातार उनसे तस्वीरें खिंचवाने के लिए कह रहे थे. परेशान होकर उन्होंने दो टूक कहा, 'सॉरी दोस्तों," और तेज़ी से आगे बढ़ गईं. लेकिन जब भीड़ कम नहीं हुई, तो उन्होंने रुककर कहा, 'अरे रुको जी, प्लीज़, और वापस उसी परिसर के भीतर चली गईं.
यूजर्स का रक्शन
इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा और एक्ट्रेस के लिए सपोर्ट की लहर दौड़ पड़ी. एक यूज़र ने टिप्पणी की, 'यह सरासर उत्पीड़न है! वह पहले से ही परेशान लग रही थी. उन्हें थोड़ी प्राइवेसी तो मिलनी ही चाहिए.' वहीं, एक अन्य ने कहा, 'हर वक्त कैमरे के सामने रहना संभव नहीं.. प्लीज़, उन्हें भी सांस लेने दें.' वहीं कुछ लोगों ने उनके बैड मूड को देखते हुए कहा, 'आखिर ऐसा क्या हो गया जो सामंथा इतनी चिड़चिड़ी हो गई.'
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट पर सामंथा का शेड्यूल काफी बिजी है. वह जल्द ही एक मचअवेटेड नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ में दिखाई देंगी, जिसका निर्देशन राज और डीके ने किया है. इस एक्शन-फैंटेसी सीरीज़ में उनके साथ जयदीप अहलावत, आदित्य रॉय कपूर, अली फज़ल और वामिका गब्बी जैसे कई सितारे शामिल हैं. इसके अलावा वह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मां इंति बंगाराम’ में भी नजर आएंगी, जिसकी वह को-प्रोड्यूसर भी हैं. अपने प्रोडक्शन हाउस ‘ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स’ के तहत उन्होंने हाल ही में पहली फिल्म ‘शुभम’ भी रिलीज़ की है, जिससे वह फिल्म प्रोड्यूसिंग की दुनिया में एक नया चैप्टर लिख रही हैं.