बिना परमिशन फोटो के इस्तेमाल पर भड़की Aishwarya Rai, दिल्ली HC में की अपील, जानें पूरा मामला
Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने हाई कोर्ट में उनकी ओर से याचिका दायर की. जिसमें बताया गया कि कुछ वेबसाइटें ऐश्वर्या राय की अनुमति के बिना उनका नाम और तस्वीरें बेचने के साथ-साथ AI-जनरेट अश्लील कंटेंट भी अपलोड कर रही हैं. कोर्ट ने कहा हम इस संबंध में आदेश पारित करेंगे.

Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अभिषेक बच्चन से तलाक की अफवाहें भी उड़ती रहती हैं. अब एक्ट्रेस दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गई हैं. कुछ लोग बिना परमिशन के उनकी फोटो का बिजनेस के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, इनमें AI जनरेटेड फोटो भी शामिल है. उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि इस पर तुरंत एक्शन लें.
हाई कोर्ट में मंगलवार 9 सितंबर को अपील की गई. अदालत ने कहा कि हम वह एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की समस्या के समाधान के लिए एक आदेश पारित करेगा, जिससे किसी भी संस्था को उनके नाम, चेहरे, आवाज आदि का बिना अनुमति इस्तेमाल करने से रोका जा सकेगा. मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी 2026 को होगी.
कोर्ट में की अपील
एक्ट्रेस के वकील संदीप सेठी ने हाई कोर्ट में उनकी ओर से याचिका दायर की. जिसमें बताया गया कि कुछ वेबसाइटें ऐश्वर्या राय की अनुमति के बिना उनका नाम और तस्वीरें बेचने के साथ-साथ AI-जनरेट अश्लील कंटेंट भी अपलोड कर रही हैं. वह ऑफिशियल वेबसाइट होने का झूठा दावा और बिना पूछे मर्चेंडाइज जैसे कप, टी-शर्ट आदि की बिक्री का जिक्र है. यह सभी उनके व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन हैं. इस पर कोर्ट ने कहा, हम इस बारे में एक आदेश जारी करेंगे और उनकी आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने का आदेश भी देंगे.
फायदे के लिए फोटो का इस्तेमाल
इससे पहले मई 2024 में कोर्ट ने जैकी श्रॉफ के नाम और इमेज का बिना अनुमति उपयोग रोकने के आदेश दिए थे. फिर 2023 में अनिल कपूर की 'झकास' डायलॉग समेत उनके नाम और पहचान का व्यवसायिक उपयोग सीमित कर दिया था. इतना ही नहीं नवंबर 2022 में भी अमिताभ बच्चन की पहचान और अधिकारों की रक्षा के लिए भी आदेश दिया गया था.
कांस में आईं नजर
ऐश्वर्या ने इस वर्ष Cannes फिल्म फेस्टिवल 2025 में नजर आई थीं, जहां उन्होंने पारंपरिक और दो अलग-अलग लुक्स कैरी किया. एक मनिष मल्होत्रा की बनारसी साड़ी और एक काले रंग की गाउन जिसमें भगवद गीता का श्लोक लिखा हुआ था. उन्होंने एड शूटिंग्स और मेकअप रिहर्सल जैसे कॉर्पोरेट वर्क असाइनमेंट्स के जरिए भी कमबैक किया. फेमस डायरेक्टर मणि रत्नम के साथ एक ऐतिहासिक ड्रामा में नजर आ सकती हैं.