Aishwarya Rai Bachchan की कार का हुआ एक्सीडेंट! फैंस हुए परेशान, देखें VIDEO
ऐश्वर्या राय की कार को एक लोकल बस ने टक्कर मारी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को कोई चोट नहीं आई है. वह बिल्कुल ठीक हैं.

ऐश्वर्या राय के साथ 26 मार्च की शाम एक हादसा हुआ, जिसमें एक्ट्रेस की गाड़ी को मुंबई बस ने पीछे से टक्कर मार दी. इसके कारम सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. कहा जा रहा है कि इस दौरान ऐश्वर्या के बॉडी गार्ड्स भी कार से बाहर थे. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि ऐश्वर्या उस गाड़ी में मौजूद थी या नहीं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो एक्ट्रेस एक दम ठीक हैं.
सेलिब्रिटी पैपराज़ो वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऐश्वर्या की कार और बस के बीच मामूली टक्कर दिखाई गई है. क्लिप के आखिर में एक्ट्रेस की कार आगे बढ़ जाती है.
फैंस हुए परेशान
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा ' हे भगवान, आशा है कि वह ठीक हो. जबकि दूसरे ने कहा कि 'उम्मीद है कि वह ठीक है और अच्छा कर रही है.' वहीं, दूसरे फैन ने कमें किया 'आशा है कि ऐश्वर्या सेफ हों. भगवान का शुक्र है कि कार को कोई नुकसान नहीं हुआ.
ऐश्वर्या राय का वर्क फ्रंट
ऐश्वर्या राय आखिरी बार मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन: भाग 2 में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद किया गया था. साथ ही, उन्होंने दुबई में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (SIIMA) में बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल ( क्रिटिक्स) का अवॉर्ड भी मिल चुका है. मणिरत्नम की यह ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा 2023 में रिलीज़ हुई थी.
ऐश्वर्या की लव लाइफ
काफी लंबे समय से ऐश्वर्या राय अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में थीं. कहा जा रहा था कि वह अभिषेक बच्चन से तलाक लेने वाली हैं, क्योंकि काफी लंबे टाइम से अलग रह रहे थे. साथ ही, अभिषेक का नाम निमरत कौर के साथ जोड़ा जाने लगा था. दसंवी फिल्म के बाद दोनों की डेटिंग की खबरें आग की तरह फैलने लगी थी. लेकिन अब इन खबरों पर लगाम लग गया है, क्योंकि अब दोनों एक्टर अक्सर इंवेट्स पर एक-साथ नजर आते हैं. बता दें कि ऐश्वर्या ने साल 2007 को अभिषेक बच्चन से शादी की थी. शादी के 4 साल बाद एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया.