इंतजार हुआ खत्म! Panchayat सीजन-4 की पहली झलक आई सामने, हुआ टीजर रिलीज
Panchayat- 4 Teaser: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पंचायत सीजन-4 का टीजर रिलीज हो गया है. मेकर्स ने शनिवार 3 मई को टीजर प्राइम वीडियो इंडिया यूट्यूब चैनल पर जारी किया है.

Panchayat Season 4 Teaser: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पंचायत सीजन-4 का टीजर रिलीज हो गया है. मेकर्स ने शनिवार 3 मई को टीजर प्राइम वीडियो की ओर से ऑफिशयल इंस्टाग्राम चैनल पर जारी किया है. टीजर को वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (Waves 2025) में लॉन्च किया गया.
पंचायत सीजन-4 को लेकर कई दिनों से ऑडियंस में उत्साह देखने को मिल रहा है. जब वेब सीरीज के अगले पार्ट का एलान हुआ था, तभी से दर्शक इसका इंतजार कर रहे थे. इस बार के सीजन में फुलेरा में प्रधानी का चुनाव देखने को मिलेगा.
पंचायत सीजन-4 का टीजर
प्राइम वीडियो इंडिया के यूट्यूब चैनल पर पंचायत 4 का टीजर जारी किया गया. आप इसे कंपनी के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं. शुरुआत में एक वॉइस ओवर के साथ पंचायत के सीन दिखाई देते हैं. जिसमें कहा जा रहा है कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र और इस लोकतंत्र का एक छोटा सा हिस्सा है हमारा फुलेरा गांव. जहां इस साल होने वाला है बड़ा हंगामा, जब इलेक्शन में लड़ बैठेंगे हमारे प्रधान जी और भूषण आइयेगा जरूर हमारे फुलेरा का चुनाव देखने.
सभी किरदार की झलक
वेब सीरीज के टीजर में पंचायत के सभी किरदार देखने को मिल रहे हैं. सचिव जी, बिनोद, भूषण, भूषण की पत्नी, प्रह्लाद चाचा, रिंकी और असल प्रधान जी यानी की रिंकी की मम्मी. साथ ही विधायक और स्वानंद किरकिरे का किरदार भी इस टीजर में नजर आ रहे हैं. हर ओर चुनावी माहौल दिखाई दे रहा है. आखिर में भूषण की पत्नी कहती है 'रिंकी की मम्मी चुनाव में मिलते हैं.' इस डायलॉग के साथ ही टीजर खत्म हो जाता है.
कब रिलीज होगी पंचायत-4?
2 जुलाई को पंचायत-4 वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. सीरीज के पहले आए तीनों पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके गाने और डायलॉग को बच्चे-बच्चे को रटे हुए हैं. सोशल मीडिया पर मीम्स में भी इनका इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि इस पंचायत को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है. कहानी चंदन ने लिखी और निर्देशन दीपक व अक्षत विजयवर्गीय ने किया है.