Begin typing your search...

'पी जाऊंगी खड़ी- खड़ी मंगवा दो मुझको....', आ गई 'हाउसफुल 5' की लाल परी; देखें VIDEO

'हाउसफुल 5' के मेकर्स ने 3 मई को फिल्म का धमाकेदार पार्टी सॉन्ग ‘लाल परी’ रिलीज कर दिया है. यो यो हनी सिंह और सिमर कौर की आवाज़ में बना यह हाई-एनर्जी गाना एक लग्ज़री क्रूज पर फिल्माया गया है, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मस्ती में झूमती नजर आ रही है.

पी जाऊंगी खड़ी- खड़ी मंगवा दो मुझको...., आ गई हाउसफुल 5 की लाल परी; देखें VIDEO
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 3 May 2025 2:46 PM IST

'हाउसफुल 5' के मेकर्स ने 3 मई को फिल्म का धमाकेदार पार्टी सॉन्ग ‘लाल परी’ रिलीज कर दिया है. यो यो हनी सिंह और सिमर कौर की आवाज़ में बना यह हाई-एनर्जी गाना एक लग्ज़री क्रूज पर फिल्माया गया है, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मस्ती में झूमती नजर आ रही है. गाने को हनी सिंह ने कंपोज किया है और बोल भी उन्हीं और अल्फाज ने लिखे हैं.

हमेशा की तरह हनी सिंह का ट्रेडमार्क स्टाइल. जबरदस्त बीट्स और फंकी वोकल्स - इसे पार्टी प्लेलिस्ट का परफेक्ट चार्टबस्टर बना रहा है. वहीं गाने की थीम में है पी जाउंगी खड़ी- खड़ी मंगवा दो मुझको लाल परी, जिससे लाल परी को शराब से जोड़ा जा रहा है. वहीं इस गाने में कई सारे सुपरस्टार कई सालों बाद एक साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं,

टी-सीरीज़ ने इंस्टाग्राम पर गाने को शेयर करते हुए लिखा, 'हाउसफुल ऑफ कैओस, एक चुटकी मिस्ट्री और अब... लाल परी का तड़का! #LaalPari गाना आउट नाउ. हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में 6 जून 2025 को रिलीज होगी!'

इस गाने से एक बार फिर हनी सिंह और अक्षय कुमार की हिट जोड़ी वापसी कर रही है. दोनों इससे पहले 'पार्टी ऑल नाइट', 'कुड़ी चमकीली', 'अल्कोहोलिक' और 'बॉस' जैसे सुपरहिट गाने दे चुके हैं. कोरियोग्राफी की कमान मशहूर डांस डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने संभाली है. गाने में फिल्म की जबरदस्त स्टारकास्ट की केमिस्ट्री देखने को मिलती है-अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप सब्बर.

‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 2008 में आई पहली 'हाउसफुल' फिल्म से शुरू हुई इस फ्रेंचाइज़ी की पांचवीं किस्त का इंतजार अब और भी दिलचस्प हो गया है.

bollywood
अगला लेख