जाओ तुम्हें माफ कर दिया! अवनीत कौर के साथ क्या कर बैठे विराट कोहली कि फिर...
हाल ही में विराट कोहली ने अवनीत के फैन पेज पर उनकी कुछ बोल्ड फोटो को विराट के इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइक किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया और मजाक भी बनाया गया. हालांकि बाद में कोहली ने सफाई दी. इंस्टाग्राम जैसी ऐप गलती से कोई interaction register नहीं करती. ये इंस्टाग्राम है, किसी CS के स्टूडेंट का प्रोजेक्ट नहीं!

Virat Kohli Avneet Kaur: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों एक एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो लाइक कर बुरे फंस गए हैं. हाल ही में अवनीत के फैन पेज पर उनकी कुछ बोल्ड फोटो को विराट के इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइक किया. फिर तो मीम्स की बाढ़ आ गई. हालांकि कोहली ने इस पर सफाई भी दे दी है, लेकिन अभी भी इंटरनेट पर बवाल मच रहा है.
विरोट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर अफवाहों पर रिएक्शन दिया. उन्होंने साफ किया कि यह कोई जानबूझकर किया गया एक्शन नहीं था, बल्कि एल्गोरिद्म ने गलती से एक interaction रजिस्टर कर लिया होगा. हालांकि उनके इस सफाई के बाद X पर मीम्स की बरसात शुरू हो गई है. यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
विराट के अनवीत की फोटो लाइक की मामले में सफाई देने का बाद, एक्स पर लोग मीम्स बनाने लगे. एक यूजर ने लिखा, बच्चे- मेरा अकाउंट हैक हो गया था. मर्द- PR एजेंट से गलती से पोस्ट लाइक हो गया. लीजेंड- algorithm ने interaction mistakenly register कर लिया. दूसरे यूजर ने लिखा कि आम लोग- गलती से पिक्चर लाइक हो गई. कोहली के इंस्टा एडमिन- फीड क्लियर करते वक्त algorithm ने गलती से interaction रजिस्टर कर लिया. इसीलिए कॉर्पोरेट भाषा ज़रूरी है.
तीसरे यूजर ने कहा, मैं पिछले 4 साल से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं, और ये पोस्ट बिल्कुल भी तकनीकी रूप से सही नहीं है! इंस्टाग्राम जैसी ऐप गलती से कोई interaction register नहीं करती. ये इंस्टाग्राम है, किसी CS के स्टूडेंट का प्रोजेक्ट नहीं! अन्य ने विराट कोहली की स्पष्टीकरण स्टाइल का मजाक उड़ाते हुए लिखा, विराट कोहली जब समझा रहे हों कि algorithm ने कैसे interaction mistakenly register कर लिया, साथ में एक फनी मीम भी पोस्ट किया.
कौन हैं अवनीत कौर?
अवनीत कौर टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. वह सिर्फ 23 साल की हैं, इतनी सी उम्र में उन्होंने काफी कुछ जिंदगी में हासिल किया है और अपनी अलग पहचान बनाई है. वह कई बड़े शो में काम कर चुकी हैं. उन्होंने रानी मुखर्जी की मर्दानी फिल्म में भी काम किया है. साल 2023 में आई फिल्म टीकू वेड्स शेरु से बॉलीवुड में डेब्यू किया.