Nirmal Kapoor Death : चार बेटे, ग्यारह पोते-पोतियां, चार परपोते-परपोतियों से भरा पूरा छोड़ा परिवार, हमेशा रही ग्लैमर से दूर
निर्मल कपूर के निधन से कपूर परिवार के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्रिटीज़ और फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं बोनी कपूर की तरफ से इंस्टा हैंडल इमोशनल नोट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, '2 मई 2025 को अपने परिवार के बीच निर्मल कपूर का शांतिपूर्वक निधन हो गया.
बॉलीवुड के कपूर परिवार में शोक की लहर है, दिग्गज स्टार अनिल कपूर और मशहूर निर्माता बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर का 2 मई 2025 को मुंबई में निधन हो गया. वह 90 साल की थीं और उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रही थीं और कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.
निर्मल कपूर न केवल कपूर परिवार की मुखिया थी, बल्कि उनके तीनों बेटों बोनी कपूर, अनिल कपूर और संजय कपूर के करियर और जीवन में एक अहम मार्गदर्शक रही. भले ही उन्होंने कैमरे की चकाचौंध से दूरी बनाए रखी, लेकिन परिवार के भीतर उनका स्थान बेहद सम्माननीय और मजबूत रहा.
अंतिम संस्कार में उमड़ा परिवार
3 मई (शनिवार) को निर्मल कपूर का अंतिम संस्कार मुंबई में पूरे सम्मान के साथ किया गया. इस मौके पर कपूर परिवार के सभी सदस्य बेहद भावुक नजर आए. सोनम कपूर, अनिल कपूर की बेटी, वाइट अनारकली सूट में शांत भाव के साथ पहुंचीं.उनके चेहरे पर अपनी दादी को खोने का गहरा दुख साफ नजर आ रहा था. वहीं, अर्जुन कपूर, जो बोनी कपूर के बेटे हैं, भी वाइट कुर्ता-पायजामा में अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर ने पूरे विधि-विधान के साथ अपनी मां को अंतिम विदाई दी. परिवार के करीबी रिश्तेदार और इंडस्ट्री के कुछ सदस्य भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
छोड़ गई भरा पूरा परिवार
निर्मल कपूर के निधन से कपूर परिवार के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्रिटीज़ और फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं बोनी कपूर की तरफ से इंस्टा हैंडल इमोशनल नोट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, '2 मई 2025 को अपने परिवार के बीच निर्मल कपूर का शांतिपूर्वक निधन हो गया. उन्होंने एक लंबा, खुशहाल और आरामदायक जीवन जिया. अपने पीछे वे चार बच्चे, बहुएं, एक दामाद, ग्यारह पोते-पोतियां, चार परपोते-परपोतियां और ढेर सारी खूबसूरत यादें छोड़ गई हैं. उनका दिल बड़ा था और उनके प्यार की कोई सीमा नहीं थी. उन्होंने हर उस इंसान के जीवन को छुआ जो उनके संपर्क में आया. वह हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगी, उन्हें हमेशा याद किया जाएगा और सहेजा जाएगा.' इस स्टेटमेंट में बोनी, अनिल, रीना, संजय, सुनीता, संदीप, महीप, मोहित, अक्षय, सोनम, अर्जुन, रिया, हर्षवर्धन, अंशुला, जान्हवी, शनाया, खुशी, जहान, अंतरा, आनंद, आशिता, करण, थिया, वायु, आयरा और युवान जैसे परिवार के सदस्य के सिग्नेचर शामिल हैं.





