पहलगाम टिप्पणी के चलते नए विवाद में फंसे Sonu Nigam, कन्नड़ समर्थकों ने दर्ज की FIR
सोनू निगम की इस टिप्पणी को कन्नड़ समर्थक संगठनों ने गंभीर आपत्तिजनक बताया है. केआरवी के बेंगलुरु शहर जिला इकाई के अध्यक्ष द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि सोनू निगम ने एक सांस्कृतिक अनुरोध को आतंकी हमले से जोड़ कर कन्नड़ समुदाय को हिंसक और असहिष्णु दिखाने की कोशिश की है.

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम एक ताजा विवाद में घिर गए हैं. कन्नड़ समर्थक संगठन कर्नाटक रक्षण वेदिके (KRV) ने उनके खिलाफ बेंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन पर कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. शिकायत का केंद्र एक म्यूजिक कॉन्सर्ट है जो पिछले महीने ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, विरगोनगर, बेंगलुरु में ऑर्गनाइज हुआ था. इस कॉन्सर्ट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सोनू निगम कथित तौर पर यह बताते नज़र आ रहे हैं कि कैसे एक युवा फैन ने उनसे कन्नड़ में गाना गाने की ज़ोरदार मांग की थी.
वीडियो में, सिंगर उस घटना से असहज और नाराज़ नज़र आते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां एक लड़का, जिसकी उम्र शायद उतनी नहीं होगी जितनी मुझे इस फिल्ड में काम करते हुए हो गई है, पहले तो मुझसे कन्नड़ गाना गाने की ज़िद कर रहा था.' उन्होंने आगे कहा, 'यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है वो यहाँ भी हो रहा है? आप पहले देखो तो कौन सामने खड़ा है.'
हमारी हमारी भावनाएं आहत हुई हैं
सोनू निगम की इस टिप्पणी को कन्नड़ समर्थक संगठनों ने गंभीर आपत्तिजनक बताया है. केआरवी के बेंगलुरु शहर जिला इकाई के अध्यक्ष द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि सोनू निगम ने एक सांस्कृतिक अनुरोध को आतंकी हमले से जोड़ कर कन्नड़ समुदाय को हिंसक और असहिष्णु दिखाने की कोशिश की है. इससे न सिर्फ हमारी भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि भाषाई सौहार्द को भी नुकसान पहुंचा है. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई थी, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे. यह हमला पूरे देश में निंदा का विषय बना और इससे देशभर में संवेदनशीलता बढ़ी हुई है. ऐसे में सोनू निगम की इस तुलना को लोगों ने बेहद असंवेदनशील और गलत करार दिया है.
सोनू निगम माफी मांगे
हालांकि सोनू निगम ने कार्यक्रम के दौरान यह स्पष्ट करने की कोशिश की थी कि उन्हें कन्नड़ भाषा और वहां के लोगों से कोई शिकायत नहीं है, बल्कि उन्हें केवल उस एक फैन के आक्रामक रवैये से दिक्कत थी. लेकिन उनकी बात को जिस रेफ़्रेन्स में कहा गया, उससे विवाद और नाराज़गी और बढ़ गई. अब यह मामला तूल पकड़ चुका है. KRV की मांग है कि सोनू निगम आधिकारिक रूप से माफी मांगे और यह स्पष्ट करें कि उनका इरादा कन्नड़ समुदाय को अपमानित करने का नहीं था. फिलहाल, केवल शिकायत दर्ज हुई है, कोई एफआईआर या कानूनी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर बहस तेज हो गई है.