Begin typing your search...

रिवील हो गया Dhurandhar 2 का प्लॉट, रिलीज डेट से लेकर जानें क्या होगा कहानी में आगे?

जहां धुरंधर धुंआधार कमाई में लगी हुई है वहीं 'धुरंधर 2' को लेकर भी चर्चा बनी हुई है. अब हाल ही में राकेश बेदी जो फिल्म में जमील जमाली का किरदार निभा रहे है. उन्होंने स्टोरी को लेकर हिंट दे दिया है कि आखिर अब आगे क्या होने वाला है. जिसके बाद फैंस में बड़ी एक्साइटमेंट आ गई है और पार्ट 2 के रिलीज का इंतजार कर रहे है.

रिवील हो गया Dhurandhar 2 का प्लॉट, रिलीज डेट से लेकर जानें क्या होगा कहानी में आगे?
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 20 Dec 2025 12:50 PM

फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचा रही है. यह फिल्म कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है और दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. अब सभी लोग इसके दूसरे भाग यानी 'धुरंधर 2' (Dhurandhar 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह सीक्वल 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आएगा. निर्देशक आदित्य धर एक बार फिर रणवीर सिंह और बाकी मुख्य कलाकारों के साथ जासूसी की रोमांचक दुनिया में वापसी करेंगे. फिल्म में जमील जमाली का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर राकेश बेदी ने सीक्वल के बारे में कुछ रोचक बातें बताईं. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'सीक्वल में मेरा किरदार पहले से भी ज्यादा बुरा और खतरनाक होने वाला है. इससे मुझे कुछ पूरी तरह अलग करने का अच्छा मौका मिला है. मैं इसके लिए बहुत खुश हूं.'

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

राकेश बेदी ने आगे मजाकिया अंदाज में कुछ और हिंट दिए. उन्होंने बताया, 'पहली फिल्म में आपने देखा कि रहमान डकैत (जिसे अक्षय खन्ना ने निभाया है) और दूसरे बड़े राजनीतिक नेताओं के कड़े विरोध के बावजूद जमील जमाली ने हमजा को सत्ता की कुर्सी तक पहुंचा दिया. लेकिन अब जब जमील को लगने लगा है कि हमजा उनकी बात नहीं मान रहा, तो शायद वे उसे अपने इशारों पर नचाएं या फिर उसे पद से हटा भी दें (हंसते हुए). इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बताऊंगा, बाकी फिल्म में देखिएगा.'

मेजब इकबाल से होगी हमजा भिड़ंत

'धुरंधर 2' में रणवीर सिंह की कहानी फिर से अंडरकवर एजेंट जसकिरत सिंह रंगी उर्फ हमजा के इर्द-गिर्द घूमेगी. वह आईएसआई के मेजर इकबाल जैसे बड़े और खतरनाक दुश्मनों को निशाना बनाएगा. आर. माधवन, जो फिल्म में अजीत डोवाल से इंस्पायर्ड किरदार अजय सान्याल निभा रहे हैं, इस बार और भी बड़ी भूमिका में नजर आएंगे. वे रणवीर सिंह के किरदार को जासूसी की ट्रेनिंग देते दिखेंगे.

सारा अर्जुन का दिखेगा दमदार अवतार

अर्जुन रामपाल का किरदार भी सीक्वल में ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होगा. वहीं सारा अर्जुन की भूमिका भी पहले से कहीं बड़ी और खास होगी. हाल ही में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने सारा की तारीफ करते हुए कहा, 'सारा भले ही पहले चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम कर चुकी हैं, लेकिन हम उन्हें एक नया और अलग लुक देना चाहते थे. जब उन्होंने ऑडिशन दिया, तो मैंने उनके प्यारे चेहरे के पीछे छिपी गजब का टैलेंट देखा. वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं और आप यह पार्ट 2 में खुद महसूस करेंगे.'

बड़े साहब आखिर कौन हैं?

सीक्वल में दर्शकों को आखिरकार एक बड़ा सवाल का जवाब भी मिलेगा बड़े साहब आखिर कौन हैं? पहली फिल्म के आखिरी हिस्से में पता चलता है कि हमजा असल में जसकिरत सिंह रंगी है, जो मौत की सजा पाया हुआ कैदी है. उसे अजय सान्याल ने एक गुप्त मिशन के लिए चुना है. अब दूसरे पार्ट में वह मेजर इकबाल और बड़े साहब जैसे बड़े खतरों से भिड़ेगा. कुल मिलाकर, 'धुरंधर 2' पहले भाग से भी ज्यादा एक्शन, सस्पेंस और ट्विस्ट से भरी होने वाली है. फैंस के लिए यह इंतजार काफी रोमांचक होने वाला है.

Ranveer Singhbollywood
अगला लेख