Begin typing your search...

Dhurandhar box office collection Day 15: 500 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म, न्यू रिलीज अवतार: फायर एंड ऐश से को दे रही टक्कर

Dhurandhar box office collection Day 15: आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की ओर बढ़ती जा रही है. जल्द ही फिल्म 500 करोड़ के बॉक्स ऑफिस क्लब में शामिल हो जाएगी. धुरंधर जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और राकेश बेदी जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आ रहे है. फिल्म सभी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे है

Dhurandhar box office collection Day 15: 500 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म, न्यू रिलीज अवतार: फायर एंड ऐश से को दे रही टक्कर
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 20 Dec 2025 7:53 AM

Dhurandhar box office collection Day 15 :आदित्य धर की जासूसी थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. रिलीज होने के सिर्फ 15 दिनों में ही रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने 480 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. जेम्स कैमरून की बड़ी फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश के रिलीज होने के बावजूद धुरंधर दर्शकों को थिएटर में खींच रही है और अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. यह फिल्म आदित्य धर की सुपरहिट फिल्म उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उनकी निर्देशित दूसरी फिल्म है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया है और तीसरे हफ्ते में भी इसकी कमाई की रफ्तार अच्छी बनी हुई है. अवतार: फायर एंड ऐश के आने से रोजाना की कमाई में थोड़ी सी गिरावट जरूर आई है, लेकिन 'धुरंधर' अपनी रोमांचक कहानी, शानदार एक्शन और सभी कलाकारों के दमदार अभिनय की वजह से लोगों को सिनेमाघरों की ओर कर रही है. फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे बड़े-बड़े सितारे हैं. इन सभी ने इतने शानदार अभिनय किया है कि आम दर्शक हो या मल्टीप्लेक्स में आने वाले लोग, सबका दिल जीत लिया है. क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छी रेटिंग दी है और दर्शकों की तारीफों ने इसे थिएटरों में लंबे समय तक चलने लायक बना दिया है.

'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - 15वां दिन

फिल्म इंडस्ट्री को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Sacnilk के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, 'धुरंधर' ने अपने 15वें दिन (शुक्रवार) को 480 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. इतनी बड़ी टक्कर होने के बावजूद यह एक बहुत बड़ी सफलता है. 14वें दिन फिल्म ने करीब 23.25 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि उससे पहले बुधवार को लगभग 25.5 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 483 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया है. ये आंकड़े साफ दिखाते हैं कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है. रिलीज के शुरुआती दिनों के बाद भी इसकी कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही. फिल्म एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म की सफलता का मुख्य कारण इसकी दिलचस्प कहानी, सभी कलाकारों का शानदार एक्टिंग और भारतीय दर्शकों में जासूसी थ्रिलर फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता है.

'धुरंधर' फिल्म के बारे में थोड़ी ज्यादा जानकारी

फिल्म में रणवीर सिंह ने हमजा नाम के एक भारतीय जासूस का किरदार निभाया है. हमजा पाकिस्तान के लयारी इलाके में घुसपैठ करता है, जो अपराध और आतंकवाद से भरा हुआ है. उसका मकसद आईएसआई द्वारा समर्थित आतंकी नेटवर्क को खत्म करना है. यह कहानी कुछ हद तक सच्ची घटनाओं से इंस्पायर्ड है और इसमें राजनीतिक साजिशें, धोखे और जबरदस्त एक्शन सीन्स का मिश्रण है. यही वजह है कि दर्शक पूरी फिल्म में बंधे रहते हैं और रोमांच का मजा लेते हैं. कुल मिलाकर, 'धुरंधर' न सिर्फ कमाई के मामले में बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अपनी जगह बना चुकी है. अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो जल्दी से थिएटर जाएं और इस रोमांचक सफर का आनंद लें.

bollywood
अगला लेख