Begin typing your search...

Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa के घर आया नया मेहमान, कॉमेडियन दूसरी बार बनी बेटे की मां

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह दूसरी बार मां बनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. कहा जा रहा है जब वह शूटिंग पर जा रही थी तभी उन्हें लेबर पेन हुआ और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि इस खुशखबरी से उनके फैंस और को-एक्टर्स बेहद खुश है.

Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa के घर आया नया मेहमान, कॉमेडियन दूसरी बार बनी बेटे की मां
X
( Image Source:  Instagram : haarshlimbachiyaa30 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 19 Dec 2025 12:36 PM IST

भारती सिंह (Bharti Singh) ने 19 दिसंबर, 2025 को दूसरे बेटे को जन्म दिया. मशहूर कॉमेडियन भारती को शुक्रवार सुबह अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी डिलीवरी हुई. उस दिन भारती को टीवी शो 'लाफ्टर शेफ्स' की शूटिंग के लिए जाना था. सुबह वे शूटिंग पर पहुंचने वाली थीं, लेकिन अचानक लेबर पेन शुरू हो गया. इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. डिलीवरी के समय उनके पति हर्ष लिम्बाचिया उनके साथ थे.

हर्ष एक स्क्रिप्ट राइटर हैं, इस कपल का पहले से एक बेटा है, जिसका नाम लक्ष्य है और लोग उसे प्यार से गोला कहते है. भारती और हर्ष ने स्विट्जरलैंड में फैमिली ट्रिप के दौरान दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. कुछ हफ्ते पहले भारती ने सोशल मीडिया पर अपना मैटरनिटी फोटोशूट शेयर किया था. इन फोटोज में वे नीले रंग के सिल्क गाउन में बहुत सुंदर लग रही थीं, जिसमें सफेद फूलों की कढ़ाई थी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

भारती सिंह के बारें में

भारती सिंह भारत की मशहूर कॉमेडियन, एक्ट्रेस और टीवी होस्ट हैं. वे अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और मजेदार अंदाज के लिए जानी जाती हैं, जिन्हें 'लाफ्टर क्वीन' भी कहा जाता है. भारती का जन्म 3 जुलाई 1984 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था. बचपन में ही उनके पिता का निधन हो गया, और मां ने अकेले उन्हें और उनके भाई-बहन को पाला. गरीबी से जूझते हुए भी भारती ने हंसना और हंसाना नहीं छोड़ा. वे आर्चरी और पिस्टल शूटिंग में नेशनल लेवल की प्लेयर रह चुकी हैं.

हिट रही भारती और कृष्णा की जोड़ी

भारती ने 2008 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से डेब्यू किया और सेकंड रनर-अप बनी. इसके बाद 'कॉमेडी सर्कस' सीरीज में उनकी जोड़ी कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी के साथ हिट रही. वे 'द कपिल शर्मा शो', 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9', 'नच बलिए 8' जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में वे 'लाफ्टर शेफ्स' होस्ट कर रही थी. भारती ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है.

भारती-हर्ष का प्यारा सा गोला

भारती ने 3 दिसंबर 2017 को स्क्रिप्ट राइटर और होस्ट हर्ष लिम्बाचिया से शादी कीदो. नों की मुलाकात 'कॉमेडी सर्कस' के सेट पर हुई थी. 2022 में उनके पहले बेटे लक्ष्य (प्यार से गोला) का जन्म हुआ. भारती और हर्ष यूट्यूब पर व्लॉग्स और पॉडकास्ट चलाते हैं, जहां वे अपनी फैमिली लाइफ शेयर करते हैं. भारती ने हाल में 15 किलो वजन भी कम किया है और हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं.

bollywood
अगला लेख