लीक हुआ King का रोमांटिक गाना, लिप-लॉक करते नजर आए Shahrukh Khan और Deepika Padukone?
यह वीडियो सच में फिल्म 'किंग' का लीक हुआ गाना है? नहीं! यह पूरी तरह से फेक है. दरअसल, यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से फैंस ने खुद बनाया है. शाहरुख खान का जो लुक दिखाया गया है, वह उनकी पुरानी फिल्म 'जवान' से लिया गया है
फिल्म 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'पठान' जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. यह जोड़ी सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म 'किंग' (king) में मुख्य भूमिका निभाएगी. यह फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और इसके बारे में फैंस अभी से काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की कहानी और अन्य डिटेल्स को फिल्हाल निर्माता सीक्रेट रख रहे हैं, ताकि सरप्राइज बना रहे.
हालांकि, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' का 'लीक हुआ गाना' बता रहे हैं. वीडियो में बैकग्राउंड में एक रोमांटिक गाना बज रहा है, जिसके बोल हैं, 'मैं तो बहक गया, मैं तो बहक गया, तेरे इश्क में जनम बहक गया...' इस गाने के साथ शाहरुख खान सफेद बालों और दाढ़ी वाले स्टाइल में बहुत हैंडसम लग रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण खूबसूरत शिफॉन साड़ियों और लाल ड्रेस में बेहद आकर्षक दिख रही हैं. वीडियो में दोनों के बीच रोमांटिक सीन भी हैं, जिसमें वे एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
रियल या फेक
लेकिन क्या यह वीडियो सच में फिल्म 'किंग' का लीक हुआ गाना है? नहीं! यह पूरी तरह से फेक है. दरअसल, यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से फैंस ने खुद बनाया है. शाहरुख खान का जो लुक दिखाया गया है, वह उनकी पुरानी फिल्म 'जवान' से लिया गया है, जहां वे इसी तरह सफेद-काले बालों और दाढ़ी वाले स्टाइल में नजर आए थे. यह कोई आधिकारिक गाना या फिल्म का हिस्सा नहीं है. फैक्ट चेक के मुताबिक, कई न्यूज सोर्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने कन्फर्म किया है कि यह वीडियो फैन-मेड एडिट है, जो एआई टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है. यह असली नहीं है, बल्कि फैंस की क्रिएटिविटी का नमूना है जो वायरल हो गया.
इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर अलग-अलग राय दे रहे हैं. एक फैन ने मजाक में कमेंट किया, 'एसआरके भाई, स्क्रीन पर चुम्मा-चुम्मा दे दे वाले सीन तो नहीं करेंगे ना... यह तो एआई से बनाया गया है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह बिल्कुल साफ-साफ एआई जनरेटेड वीडियो है.' कई लोगों ने सहमति जताई और कहा, 'हां भाई, पूरा एआई है.' वहीं कुछ यूजर्स नाराज भी हुए. एक ने पोस्ट करने वाले पर तंज कसा, 'तुम शाहरुख खान के फैन बनने का दिखावा करते हो, उनकी फोटो प्रोफाइल पर लगाते हो, लेकिन नकली एआई वीडियो पोस्ट करके उसे असली बता रहे हो. अगर समझ नहीं आ रहा कि यह फेक है, तो आंखों की जांच करवा लो.'
'किंग' की पहली झलक
शाहरुख खान की सबसे चर्चित अपकमिंग फिल्म 'किंग' एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जो 2026 में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट पैदा कर रही है, क्योंकि इसमें शाहरुख पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख के बर्थडे पर फिल्म की झलक रिलीज की थी, जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. फैंस ने एक्स हैंडल और इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'किंग इज़ बैक, बट इन अ डिफरेंट अवतार.' टीजर में शाहरुख का बिल्कुल नया और दमदार अंदाज नजर आया. उन्होंने अपने सिग्नेचर चार्म को बरकरार रखते हुए एक रहस्यमयी, खतरनाक और शानदार लुक में एंट्री की है. वीडियो में एक लाइन सुनाई देती है- सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक नाम किंग.' इस डायलॉग के साथ ही शाहरुख की एंट्री होती है और स्क्रीन पर उनका नया एक्शन अवतार सामने आता है.





