Begin typing your search...

Danish Iqbal निभाएंगे Dhurandhar बड़े साहब उर्फ़ दाऊद इब्राहिम का किरदार? जानें कौन हैं ये थिएटर के मंझे कलाकार

अब सबसे बड़ा सवाल बड़े साहब असल में कौन हैं? फिल्म देखने वालों ने और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं से एक बड़ा खुलासा हो गया है कि आखिर दूसरे पार्ट में बड़े साहब कौन है और इसका किरदार कौन निभाएगा. @yogaistanindia के एक इंस्टा यूजर ने फिल्म की कास्ट टीम का एक वीडियो शेयर किया जो खासतौर पर फिल्म की एंडिंग के दौरान दिखाया जाता है.

Danish Iqbal निभाएंगे Dhurandhar बड़े साहब उर्फ़ दाऊद इब्राहिम का किरदार? जानें कौन हैं ये थिएटर के मंझे कलाकार
X
( Image Source:  IMDB, Instagram : danishiqbalactor )
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Updated on: 19 Dec 2025 11:46 AM IST

फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) इन दिनों हर जगह छाई हुई है. लोग इसके किरदारों जैसे रहमान डकैत (अक्षय खन्ना), हमला अली, जमीर जमाली और अन्य की खूब चर्चा कर रहे हैं. लेकिन फिल्म में एक और रहस्यमयी किरदार है बड़े साहब. इस नाम का जिक्र फिल्म में कई बार होता है, खासकर मेजर इकबाल (अर्जुन रामपाल) के मुंह से. अब हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर यह बड़े साहब कौन हैं? धुरंधर के पार्ट 2 में इस किरदार को कौन सा एक्टर निभाएगा? और सबसे बड़ी बात, यह किरदार असल जिंदगी के किस अंडरवर्ल्ड डॉन से इंस्पायर्ड है?.

फिल्म 'धुरंधर' की कहानी में बड़े साहब का रोल बहुत महत्वपूर्ण है. वह एक ऐसा बॉस है, जिसके इशारे पर भारत में बड़े-बड़े आतंकी हमले होते हैं. जैसे कि संसद पर हमला और 26/11 का मुंबई अटैक. फिल्म में दिखाया गया है कि इन हमलों के पीछे बड़े साहब का ही हाथ था. रणवीर सिंह के मुख्य किरदार हमजा अली मजारी (जो असल में भारतीय एजेंट जसकीरत सिंह रांगी है) की हिट लिस्ट में भी बड़े साहब का नाम सबसे ऊपर है. फिल्म के क्लाइमैक्स में रहमान डकैत को खत्म करने के बाद हमजा की नजर इसी बड़े साहब पर जाती है. इसलिए धुरंधर पार्ट 2 में इस किरदार का पूरा खुलासा होगा और यह रणवीर सिंह के लिए सबसे बड़ा दुश्मन बनेगा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कौन बनेगा पार्ट 2 में बड़े साहब?

अब सबसे बड़ा सवाल बड़े साहब असल में कौन हैं? फिल्म देखने वालों ने और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं से एक बड़ा खुलासा हो गया है कि आखिर दूसरे पार्ट में बड़े साहब कौन है और इसका किरदार कौन निभाएगा. @yogaistanindia के एक इंस्टा यूजर ने फिल्म की कास्ट टीम का एक वीडियो शेयर किया जो खासतौर पर फिल्म की एंडिंग के दौरान दिखाया जाता है. जिसमें कास्ट क्रू और हर छोटे बड़े आर्टिस्ट का नाम शामिल होता है. इस वीडियो में जो हाईलाइट किया गया है वो बड़े साहब का किरदार जो अगले पार्ट का सस्पेंस है. वायरल वीडियो में कास्ट में दिखता है दाऊद इब्राहिम का नाम जिसका किरदार निभाएंगे दानिश इकबाल.

कौन हैं दानिश इकबाल?

प्रोफेसर दानिश इकबाल एक मल्टीटैलेंटेड व्यक्ति हैं. वे मुख्य रूप से एक नेशनल अवार्डेड (प्लेराइट), रंगमंच निर्देशक, रेडियो और मीडिया प्रोफेशनल के रूप में जाने जाते हैं. वे नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के अनवर जमाल किदवई मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर (AJKMCRC) में प्रोफेसर हैं. उनका करियर चार दशकों से ज्यादा लंबा है. उन्होंने थिएटर, रेडियो, टेलीविजन, डॉक्यूमेंट्री और साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. हाल ही में वे फिल्मों में भी नजर आए हैं. वे एक्टर के रूप में काम कर रहे हैं. हॉलीवुड की 'आ माइट हार्ट', 'द हंट - द राजीव', 'फ़राज़' और 'भक्षक' जैसी फिल्मों में नजर आएं है. उन्हें 'महारानी' वेब सीरीज में भी देखा गया है.

अफवाहों में इमरान हाश्मी का नाम

फिर पार्ट 2 में बड़े साहब यानी दाउद का रोल कौन निभाएगा? खबरों और सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट्स के अनुसार, यह भूमिका एक्टर दानिश इकबाल निभा सकते हैं. कई न्यूज रिपोर्ट्स में यही नाम सामने आया है. हालांकि कुछ जगहों पर इमरान हाशमी का नाम भी अफवाहों में उड़ा है, लेकिन ज्यादातर सूत्र दानिश इकबाल की ही बात कर रहे हैं. 'धुरंधर'' पार्ट 2 की रिलीज 2026 में होने वाली है, तो तब तक और क्लियर हो जाएगा. कुल मिलाकर, धुरंधर ने पहले पार्ट में ही दर्शकों को बड़े साहब के सस्पेंस से बांधकर रखा है. पार्ट 2 में रणवीर सिंह और बड़े साहब (दाउद) की टक्कर देखना बेहद रोमांचक होगा. फिल्म की सफलता देखते हुए सीक्वल का इंतजार सभी कर रहे हैं.

Ranveer Singhbollywood
अगला लेख