Begin typing your search...

जादू मिला... उत्तराखंड की वादियों में ट्रैकिंग पर निकले Hrithik Roshan, फैंस बोले- कृष का गाना सुनेगा

अपनी ट्रेकिंग की तस्वीरों के साथ ऋतिक ने एक इमोशनल कैप्शन लिखा. उन्होंने कहा, 'ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर ट्रेकिंग करने से मेरा दिल खुशी से झूम उठता है. काश, हम वापस उसी तरीके से चल सकें जैसे पैरों के नीचे होना चाहिए था.' ऋतिक नेचर का मजा लेने के साथ-साथ अपने प्रोफेशनल लाइफ में भी पूरी तरह व्यस्त हैं.

जादू मिला... उत्तराखंड की वादियों में ट्रैकिंग पर निकले Hrithik Roshan, फैंस बोले- कृष का गाना सुनेगा
X
( Image Source:  Instagram : hrithikroshan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 19 Dec 2025 2:15 PM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों प्रकृति के बीच सुकून तलाश रहे हैं. हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में एक पीसफुल ट्रेकिंग ट्रिप की. गुरुवार को ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई शानदार तस्वीरें शेयर की. इन फोटोज में हरे-भरे पहाड़, धुंध से घिरे रास्ते और खूबसूरत नजारे नजर आ रहे हैं. ऋतिक बैकपैक और वॉकिंग स्टिक्स के साथ ट्रेकिंग करते दिख रहे हैं. वे टी-शर्ट और जींस में बहुत ही कम्फर्ट और फिट लग रहे हैं. ये तस्वीरें उनके फिटनेस के प्रति जुनून, एडवेंचर पसंद करने की आदत और प्रकृति से गहरे लगाव को साफ-साफ दिखाती हैं.

ऋतिक की इन पोस्ट्स पर फैंस का खूब प्यार बरसा। बहुत से लोगों ने खूबसूरत जगहों और ऋतिक के शांत, एथलेटिक लुक की तारीफ की. लेकिन साथ ही फैंस ने मजाक भी किया. उनकी पुरानी हिट फिल्म 'कोई मिल गया' के प्यारे एलियन जादू को याद करते हुए मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे थे 'जादू मिला क्या वहां?', 'जंगल में जादू की तलाश में तो नहीं गए?', 'देखना कहीं जंगल में जादू न मिल जाए!'. ये मजेदार कमेंट्स फिल्म के पुराने जादू को याद दिलाते हैं और दिखाते हैं कि ऋतिक के फैंस आज भी उन्हें कितना प्यार करते हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

ऋतिक का दिल छूने वाला कैप्शन

अपनी ट्रेकिंग की तस्वीरों के साथ ऋतिक ने एक इमोशनल कैप्शन लिखा. उन्होंने कहा, 'ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर ट्रेकिंग करने से मेरा दिल खुशी से झूम उठता है. काश, हम वापस उसी तरीके से चल सकें जैसे पैरों के नीचे होना चाहिए था.' उनके ये शब्द बताते हैं कि फिट रहने का मतलब सिर्फ जिम जाना नहीं है. बल्कि नेचर से जुड़ना, सचेत तरीके से जीना और बाहर घूमना भी उतना ही जरूरी है. तस्वीरों में ऋतिक की स्पोनटेनस पोस्चर और शांत चेहरा नेचर के साथ उनके गहरे जुड़ाव को दिखाता है. ये सब देखकर लगता है कि ऋतिक फिटनेस के साथ-साथ इनर पीस को भी बहुत महत्व देते हैं.

जल्द डेब्यू करेंगे ऋतिक

वर्क फ्रंट पर ऋतिक नेचर का मजा लेने के साथ-साथ अपने प्रोफेशनल लाइफ में भी पूरी तरह व्यस्त हैं. वे अपने प्रोडक्शन हाउस HRX फिल्म्स के तहत अमेज़न प्राइम वीडियो की आने वाली सीरीज 'स्टॉर्म' से बतौर प्रोड्यूसर ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं. इस थ्रिलर सीरीज को अजीतपाल सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें पार्वती थिरुवोथु, अलाया एफ, सृष्टि श्रीवास्तव, रामा शर्मा और सबा आजाद जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. हाल ही में ऋतिक की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'वॉर 2' रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी. अब खबरें हैं कि वे अपनी सुपरहीरो सीरीज की अगली फिल्म 'कृष 4' की तैयारी में जुट गए हैं. इस फिल्म को यश राज फिल्म्स के बैनर तले सपोर्ट किया जा रहा है और जल्द ही इसका प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है. ऋतिक के फैंस को उनके इन नए प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार है.

hrithik roshanउत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख