Begin typing your search...

चौथी वेडिंग एनिवर्सरी का रंग हुआ भंग! क्यों Ankita Lokhande और Vicky Jain के परिवार पर पड़ा GST का छापा?

छापेमारी के दौरान और उसके बाद इन कंपनियों ने स्वेच्छा से टैक्स जमा किया (इसे 'सरेंडर' कहते हैं, ताकि आगे की जांच या पेनाल्टी से बच सकें). महावीर कोल वाशरी (जैन परिवार से जुड़ी) ने पहले दिन करीब 10 करोड़ रुपये सरेंडर किए. अगले दिन 11 करोड़ रुपये और जमा किए गए.

चौथी वेडिंग एनिवर्सरी का रंग हुआ भंग! क्यों Ankita Lokhande और Vicky Jain के परिवार पर पड़ा GST का छापा?
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 15 Dec 2025 2:23 PM IST

टीवी स्टार अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति, बिज़नेसमैन विक्की जैन (Vicky Jain) के परिवार को हाल ही में एक बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में उनके परिवार से जुड़े कोयला कारोबार पर स्टेट GST विभाग ने बड़े स्तर पर छापेमारी की. यह खबर तब सामने आई जब कपल अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे थे, यानी 14 दिसंबर 2025 को. विक्की जैन का परिवार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से है और लंबे समय से कोयला कारोबार में लगा हुआ है.

उनका मुख्य बिज़नेस महावीर कोल वाशरी (Mahavir Coal Washery) से जुड़ा है, जहां कोयला धोया और प्रोसेस किया जाता है.ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह छापेमारी GST को लेकर थी. GST विभाग को शक था कि इन कोयला कंपनियों में टैक्स इनपुट क्रेडिट (Input Tax Credit) में गड़बड़ी की गई है. आसान शब्दों में कहें तो: बिज़नेस में खरीदे गए सामान पर जो GST क्रेडिट मिलता है, उसमें हेराफेरी करके टैक्स कम चुकाया जा रहा था. यह एक तरह की टैक्स चोरी का संदेह था.

इन ठिकानों पर हुई छापेमारी

स्टेट GST सचिव मुकेश बंसल के निर्देश पर रायपुर की टीम ने 12 दिसंबर 2025 की सुबह से कार्रवाई शुरू की. यह छापेमारी देर रात तक चली. कुल तीन बड़ी कोयला कंपनियों के 11 ठिकानों पर एक साथ तलाशी ली गई. महावीर कोल वाशरी (विक्की जैन के परिवार से जुड़ी), फील कोल (Feel Coal), पारस कोल एंड बेनेफिशिएशन (Paras Coal & Beneficiation). इन ठिकानों में ऑफिस, घर, कोयला वाशरी प्लांट और इंडस्ट्रियल यूनिट शामिल थे.

कितना टैक्स सरेंडर हुआ?

छापेमारी के दौरान और उसके बाद इन कंपनियों ने स्वेच्छा से टैक्स जमा किया (इसे 'सरेंडर' कहते हैं, ताकि आगे की जांच या पेनाल्टी से बच सकें). महावीर कोल वाशरी (जैन परिवार से जुड़ी) ने पहले दिन करीब 10 करोड़ रुपये सरेंडर किए. अगले दिन 11 करोड़ रुपये और जमा किए गए. एक अन्य वाशरी ने 6.5 करोड़ रुपये सरेंडर किए. कुल मिलाकर तीनों ग्रुप से 27.5 करोड़ रुपये का टैक्स सरेंडर हुआ. यह कार्रवाई सिर्फ जांच का हिस्सा है. अभी तक कोई आधिकारिक आरोप नहीं लगा है, और अंकिता या विक्की ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है.

वेडिंग एनिवर्सरी पर अंकिता का इमोशनल मैसेज

इसी बीच, अंकिता और विक्की अपनी शादी की चौथी वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे थे. अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा और व्यक्तिगत मैसेज शेयर किया, जो लाखों लोगों को छू गया. उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी की झलकियां दिखाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, 'हमारे 4 साल... साथ-साथ बढ़ने, सीखने, गिरने और उठने के. हमने शोर वाले दिनों और शांत दिनों में एक-दूसरे का साथ निभाया, प्यार को तब भी चुना जब यह आसान नहीं था. हमने जो बनाया है, वह सिर्फ समय नहीं, बल्कि भरोसा, सब्र, दोस्ती और एक घर है. अगर चार साल ऐसे हैं, तो हम आगे की लंबी जिंदगी के लिए तैयार हैं... हमेशा हम। #AnVI की कहानी.' यह पोस्ट उनके रिश्ते की मजबूती दिखाती है, और ठीक उसी दिन यह GST वाली खबर सामने आने से काफी चर्चा हुई.

bollywood
अगला लेख