Begin typing your search...

Year Ender 2025 : बॉलीवुड में बेबी बूम का साल, कैटरीना-विक्की से कियारा-सिद्धार्थ तक, इन सेलेब्स के घर आए नए मेहमान

साल 2025 बॉलीवुड और इंडियन सेलेब्रिटीज के लिए पैरेंटहुड की खुशियों से भरा रहा. कई पॉपुलर कपल्स ने पहली बार माता-पिता बनने का सुख अनुभव किया और उनके घर नन्हें मेहमानों की किलकारियां गूंजीं. यह साल सचमुच 'बेबी बूम' वाला साबित हुआ, जहां मार्च से नवंबर तक गुड न्यूज की बौछार लगी रही.

Year Ender 2025 : बॉलीवुड में बेबी बूम का साल, कैटरीना-विक्की से कियारा-सिद्धार्थ तक, इन सेलेब्स के घर आए नए मेहमान
X
( Image Source:  Instagram : kiaraaliaadvani, athiyashetty, arbaazkhanofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 15 Dec 2025 12:08 PM

2025 Year Ender: साल 2025 बॉलीवुड और इंडियन एंटरटेनमेंट के लिए सचमुच 'बेबी बूम' वाला साल रहा. जहां एक तरफ कई पॉपुलर कपल्स ने पहली बार पैरेंटहुड को एम्ब्रेस किया, वहीं कुछ ने अपने परिवार को और बड़ा किया. साल की शुरुआत से लेकर आखिर तक गुड न्यूज की बौछार लगी रही, और फैंस ने सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाइयां दीं. आइए, क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में देखते हैं इस साल की सबसे प्यारी खुशखबरियां किन-किन स्टार्स के घर आईं.

अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के घर 24 मार्च को बेटी का जन्म हुआ. नन्ही परी का नाम रखा गया एवारा (Evara), जिसका मतलब है 'गॉड का गिफ्ट'. इसी महीने एमी जैक्सन और एड वेस्टविक ने भी बेटे ऑस्कर को वेलकम किया. पूर्व क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने 16 अप्रैल को बेटे फतेह सिंह खान का स्वागत किया. नाम का मतलब है 'विजयी शेर' बिल्कुल पावरफुल!.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

Instagram : athiyashetty, sagarikaghatge

इशिता दत्ता-इलियाना डी'क्रूज

इशिता दत्ता-वत्सल शेठ ने जून में दूसरी बेटी वेदा को जन्म दिया जिनका पहला बेटा वायु है. इलियाना डी'क्रूज ने भी जून में दूसरे बेटे कीनू को वेलकम किया. फिर जुलाई में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बेटी की पैरेंट्स बने. कियारा और सिड ने बेटी का नाम सरायाह बताया गया, जो 'गॉड की प्रिंसेस' मतलब रखता है.

Instagram : ishidutta, ileana_official, kiaraaliaadvani

शूरा खान-परिणीति चोपड़ा और

अरबाज खान और शूरा खान ने 5 अक्टूबर को बेटी सिपारा का वेलकम किया. खान परिवार में लंबे समय के बाद बेटी की किलकारी गूंजी थी जिससे सभी खुश थे. फिर 19 अक्टूबर को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर बेटा आया, नाम नीर मतलब 'शुद्ध' और 'दिव्य जल की बूंद'. परिणीति और राघव को दुनिया भर के फैंस के अलावा सेलेब्स का प्यार मिला. प्रियंका चोपड़ा ने भी उन्हें बधाई दी थी. 7 नवंबर को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बेटे के पैरेंट्स बने. कपल ने इसे 'हमारा बंडल ऑफ जॉय' कहा. फिर 15 नवंबर को राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपनी चौथी एनिवर्सरी पर बेटी को वेलकम किया.

Instagram : katrinakaif, parineetichopra, arbaazkhanofficial

पैरेंटहुड को सेलिब्रेट किया

इसके अलावा जहीर-सागरिका, मालविका राज जैसे कई और सेलेब्स ने भी पैरेंटहुड को सेलिब्रेट किया. साल भर सोशल मीडिया पर प्यारे अनाउंसमेंट्स, क्यूट नेम रिवील और फैमिली फोटोज की बाढ़ रही. 2025 ने साबित कर दिया कि लव स्टोरीज का सबसे खूबसूरत चैप्टर तब शुरू होता है, जब घर में नन्हे कदमों की आहट सुनाई देती है. नए पैरेंट्स को ढेर सारी शुभकामनाएं आने वाला साल और भी ज्यादा खुशियां लाए!.

bollywood
अगला लेख