Begin typing your search...

Akshaye Khanna नहीं साउथ स्टार होता रहमान डकैत, मेकर्स की चली थी मुकेश छाबड़ा से घंटों बहस; कैसे हुई एक्टर की कास्टिंग!

जिस दिन 'धुरंधर' रिलीज हुई है हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है. अब फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने खुलासा किया है कि आखिर कैसे अक्षय खन्ना रहमान डकैत के लिए कास्ट किए गए. हालांकि वह पहली पसंद नहीं थे. उनकी जगह कई साउथ एक्टर्स के नाम पर चर्चा हुई. लेकिन बात नहीं बनी और अंत में अक्षय ने 'रहमान डकैत' बनकर सबका दिल जीत लिया.

Akshaye Khanna नहीं साउथ स्टार होता रहमान डकैत, मेकर्स की चली थी मुकेश छाबड़ा से घंटों बहस; कैसे हुई एक्टर की कास्टिंग!
X
( Image Source:  Instagram : akshaye_khanna_ )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 15 Dec 2025 12:36 PM IST

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) इन दिनों सिनेमाघरों में धमाकेदार सफलता हासिल कर रही है. यह फिल्म दर्शकों को अपनी रोमांचक कहानी, शानदार एक्टिंग और दमदार किरदारों की वजह से बहुत पसंद आ रही है. रिलीज होने के सिर्फ 10 दिनों में ही इस फिल्म ने भारत में 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जबकि पूरी दुनिया में इसका कलेक्शन 500 करोड़ रुपये को पार कर चुका है। फिल्म का बजट करीब 280 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, और यह तेजी से आगे बढ़ रही है.

आने वाले दिनों में यह और भी ज्यादा कमाई करने वाली है, जो देखने लायक होगा. फिल्म की सफलता का एक बड़ा कारण इसकी बेहतरीन कास्टिंग भी है. हर किरदार इतना परफेक्ट लग रहा है कि दर्शक इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. अब फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक हालिया इंटरव्यू में इस कास्टिंग प्रोसेस के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने खुलासा किया कि हर एक किरदार को चुनने में कितनी मेहनत लगी और कैसे कई विकल्पों पर लंबी चर्चाएं हुईं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

लाना चाहते थे मजेदार ट्विस्ट

मुकेश छाबड़ा ने कहा कि उनकी हमेशा यही कोशिश रहती है कि कास्टिंग के जरिए दर्शकों को सरप्राइज किया जाए. वे चाहते थे कि फिल्म की कास्टिंग इतनी इंट्रेस्टिंग और मजेदार बने कि हर कोई कहे वाह, कितनी सोच-समझकर चुना गया है. कोई भी किरदार रैंडम तरीके से नहीं लिया गया. फिल्म में ट्विस्ट थे, इसलिए कास्टिंग में भी एक मजेदार ट्विस्ट लाना चाहते थे.

कास्टिंग पर रोजाना होती थी लंबी चर्चा

मुकेश ने बताया कि फिल्म की कास्टिंग फाइनल करने में करीब डेढ़ साल का समय लगा. निर्देशक आदित्य धर और वे दोनों रोजाना 2 से 4 घंटे बैठकर चर्चा करते थे. हर किरदार के लिए सोचते थे कि कौन सा एक्टर सबसे ज्यादा फिट बैठेगा. संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे बड़े नामों को चुनने से पहले काफी बहस हुई. कई बार लड़ाई जैसे माहौल भी बन जाता था, लेकिन सब कुछ फिल्म को बेहतर बनाने के लिए. शुरू में कुछ ओटीटी पर अच्छा काम करने वाले चेहरों के नाम थे, लेकिन बाद में बड़े स्टार्स को चुना गया ताकि फिल्म और भी ग्रैंड लगे. वे हमेशा सोचते थे कि क्या इससे दर्शकों को और बड़ा सरप्राइज दिया जा सकता है.

'रहमान डकैत' का रोल चुनना था सबसे मुश्किल

सबसे ज्यादा समय और मेहनत 'रहमान डकैत' के किरदार को चुनने में लगी. इस रोल के लिए 50 से 60 एक्टर्स के नामों पर विचार किया गया. इसमें कई साउथ इंडस्ट्री के कलाकार भी शामिल थे. आखिरकार अक्षय खन्ना को इसलिए चुना गया क्योंकि उनकी पुरानी फिल्में जैसे 'छावा', 'हमराज', 'बॉर्डर' और 'दिल चाहता है' में उनकी एक्टिंग देखकर लगा कि वे इस रोल के लिए परफेक्ट हैं. मुकेश का मानना है कि अच्छी कास्टिंग तभी होती है जब आपको भरपूर समय मिले. जल्दबाजी में कभी बढ़िया चुनाव नहीं हो सकता.

बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका

फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, साथ ही अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन जैसे कलाकार दमदार किरदार निभा रहे हैं. यह स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखती है. बॉक्स ऑफिस पर इसका शानदार परफॉर्मेंस जारी है, और यह जल्द ही और भी बड़े रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. अगर आपने अभी तक नहीं देखी, तो जरूर थिएटर जाएं और इस धमाकेदार फिल्म का मजा लें!.

Ranveer Singhbollywood
अगला लेख