Chhava के लिए पहली पसंद थे सुपरस्टार Mahesh Babu और Katrina Kaif! ठुकराया ऑफर
14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ऐतिहासिक बायोपिक ड्रामा 'छावा' ने भारत में 200 करोड़ से ऊपर का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं.

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) फिलहाल अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'छावा' (Chhaava) की सफलता का आनंद ले रहे हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे? द सियासत डेली की हालिया रिपोर्ट की मानें तो 'छावा' के निर्माताओं ने सबसे पहले यह फिल्म महेश बाबू को ऑफर की थी.
कथित तौर पर, भले ही टॉलीवुड सुपरस्टार को पहले फिल्म की ऑफर की गई थी, लेकिन वह इस प्रोजेक्ट के लिए इंट्रेस्टेड नहीं दिखे. महेश बाबू द्वारा फिल्म को ठुकराए जाने के बाद डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाने के लिए विक्की कौशल से कॉन्टैक्ट किया. इतना ही नहीं, न्यूज पोर्टल का यह भी दावा है कि 'छावा' के लिए रश्मिका मंदाना भी पहली पसंद नहीं थीं. कथित तौर पर, येसुबाई भोंसले की भूमिका के लिए कैटरीना कैफ से कॉन्टैक्ट किया गया था. हालांकि उन्होंने फिल्म का ऑफर क्यों नहीं स्वीकार किया इसकी सही जानकारी सामने नहीं है.
200 करोड़ का अकड़ा पार
14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ऐतिहासिक बायोपिक ड्रामा 'छावा' (Chhaava) ने भारत में 200 करोड़ से ऊपर का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं. शिवाजी सावंत के मराठी नॉवेल से प्रेरित छावा भारतीय दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. वहीं अब हिंदी भाषा में रिलीज होने के बाद साउथ इंडियन फैंस ने भी फिल्म को पैनइंडिया लेवल पर फिल्म को रिलीज करने की मांग की है. यह मांग पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद सामने आई है.
निभाया इन कलाकारों ने ये किरदार
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित, छावा एक पीरियड ड्रामा है जो महान मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. विक्की ने मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है. इस बीच, रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले का किरदार निभाया है.फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.