साउथ इंडियन फैंस की खास डिमांड, पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो 'Chhaava'
14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ऐतिहासिक बायोपिक ड्रामा ने भारत में 200 करोड़ से ऊपर का आंकड़ा पार कर लिया है. अब साउथ इंडियन फैंस ने इसी रीजनल भाषा में रिलीज करने को कहा है. फिल्म में येसुबाई भोंसले के रूप में रश्मिका मंदाना, औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना, ज़ीनत-उन-निसा बेगम के रूप में नजर आ रही है.

14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ऐतिहासिक बायोपिक ड्रामा 'छावा' (Chhaava) ने भारत में 200 करोड़ से ऊपर का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं. शिवाजी सावंत के मराठी नॉवेल से प्रेरित छावा भारतीय दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. वहीं अब हिंदी भाषा में रिलीज होने के बाद साउथ इंडियन फैंस ने भी फिल्म को पैनइंडिया लेवल पर फिल्म को रिलीज करने की मांग की है. यह मांग पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद सामने आई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में एक इवेंट में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'छावा' की तारीफ करते हुए कहा कि यह पूरे देश में धूम मचा रही है. फिल्म की तारीफ सुनकर मेकर्स खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक सम्मान बताया. पीएम मोदी जब दिल्ली के विज्ञान भवन में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में संबोधन दे रहे थे तो उन्होंने इस ऐतिहासिक फिल्म की तारीफ की.
हिंदी सिनेमा को ऊंचाई दी
भारतीय सिनेमा को आकार देने में महाराष्ट्र और मुंबई की भूमिका के बारे में बात करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, 'ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ, हिंदी सिनेमा को ये ऊंचाई दी है और इन दिनों तो 'छावा' की धूम मची हुई है. फिल्म के ऐतिहासिक महत्व को स्वीकार करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, 'संभाजी महाराज के शौर्य से, इस रूप में परिचय, शिवाजी सावंत के मराठी नॉवेल ने ही कराया है.'
एक ऐतिहासिक सम्मान
पीएम मोदी से तारीफ सुनकर 'छावा' के मेकर्स बेहद खुश हुए और काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं. प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स के ऑफिशियल हैंडल ने फिल्म की सरहाना करते हुए पीएम मोदी की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'एक ऐतिहासिक सम्मान!' उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह गर्व का एक बड़ा पल है क्योंकि माननीय प्रधान मंत्री श्री @नरेंद्र मोदी जी 'छावा' की तारीफ करते हैं और छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान और विरासत का सम्मान करते हैं. यह पल हमें अत्यंत कृतज्ञता से भर देता है.'
रीजनल भाषाओं में रिलीज करें
वहीं अब कई यूजर्स ने इस फिल्म को पैनइंडिया लेवल पर रिलीज करने की मांग की है. एक यूजर्स ने पोस्ट कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'यह फिल्में सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि सभी भाषा के लोगों को देखनी चाहिए.' दूसरे ने लिखा, 'क्या आप प्लीज़ अन्य रीजनल भाषाओं, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ में डब और रिलीज़ कर सकते हैं.. कई लोग पाएंगे.' तीसरे ने लिखा, 'प्लीज़ इसे तेलुगू में भी रिलीज करें।' एक अन्य ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'फिल्म को साउथ भाषाओं में डब करें.'
नजर आएं ये कलाकार
14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ऐतिहासिक बायोपिक ड्रामा में येसुबाई भोंसले के रूप में रश्मिका मंदाना, औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना, ज़ीनत-उन-निसा बेगम के रूप में डायना पेंटी, सोयराबाई के रूप में दिव्या दत्ता, कवि कलश के रूप में विनीत कुमार सिंह और हम्बीरराव मोहिते के रूप में आशुतोष राणा हैं.