Begin typing your search...

Farah Khan के खिलाफ दर्ज FIR, होली को बताया छपरियों का त्यौहार, हिंदू भावनाएं हुईं आहत

सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही फराह खान ने हाल ही में एक ऐसा कॉमेंट किया जिससे विवाद शुरू हो गया है. उन्होंने होली के त्यौहार को छपरियों का त्यौहार बताया. जिसके बाद हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स उनके खिलाफ निराशा व्यक्त की है.

Farah Khan के खिलाफ दर्ज FIR, होली को बताया छपरियों का त्यौहार, हिंदू भावनाएं हुईं आहत
X
( Image Source:  Instagram : farahkhankunder )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 Feb 2025 11:34 AM IST

बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) के खिलाफ हिंदू भावनाओं को आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है. आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत सोशल मीडिया पर्सनैलिटी विकास फाटक, जिन्हें हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से जाना जाता है. उन्होंने दर्ज कराई है.

अपनी शिकायत में, उन्होंने होली को 'छपरी' का त्योहार बताने वाली फराह खान की हालिया टिप्पणी पर निराशा व्यक्त की. कथित तौर पर, हिंदुस्तानी भाऊ ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और फराह के खिलाफ उनके कंट्रोवर्शियल बयान के लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की. शिकायत में अधिकारियों से भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 196, 299, 302 और 353 के तहत फराह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी आग्रह किया गया.

धार्मिक भावनाओं का अनादर

फराह खान द्वारा की गई टिप्पणी ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अनादर किया है. भाऊ के वकील ने कहा, 'इस तरह से एक पवित्र त्योहार का जिक्र करना गलत है और इससे सांप्रदायिक सौहार्द्र फैल सकता है. हाल ही में, फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर, जो इन दिनों 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रही हैं. उन्होंने होली के त्योहार के बारे में बात की और इसे 'छपरी' लोगों का त्योहार कहा, उन्होंने कहा, 'सारे छपरी लोगों का पसंदीदा त्योहार होली होता है.'

फैंस ने व्यक्त की निराशा

हालांकि, फराह खान की टिप्पणी नेटिज़न्स को पसंद नहीं आई. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके इस तरह कॉमेंट पर निराशा व्यक्त की और उन पर भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए क्या आप कभी अपने किसी त्यौहार के बारे में बात करते हैं?.' एक अन्य ने कहा, 'उसका मतलब क्या है... और छपरी... हा हा हा देखो किसकी बात हो रही है.' कई अन्य लोगों ने भी फराह की टिप्पणी को असंवेदनशील बताया.

bollywood
अगला लेख