Alia bhatt और Kareena Kapoor ने Aadar Jain की शादी में लगाया ग्लैमर का तड़का
आदर जैन और अलेखा आडवाणी इस बार हिंदू रीति-रिवाज से दोबारा शादी कर रहे हैं. आलिया अपने पति रणबीर के साथ शुक्रवार को मुंबई में इस शादी में शामिल हुईं. जहां करीना रेड में जलवा बिखेरा वहीं सैफ पठानी सूट पहने रॉयल अंदाज में दिखाई दिए.

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने मुंबई में आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में ग्लैमरस अपीयरेंस दर्ज कराई और अपने शानदार फैशन ऑप्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर अट्रैक्ट किया. इस ग्रैंड वेडिंग की शोभा बढ़ाते हुए कपल की फैशन पसंद सबके सिर चढ़ गई, जिसमें करीना कपूर और सैफ अली खान सहित इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े नामों ने में से एक है.
आदर जैन और अलेखा आडवाणी इस बार हिंदू रीति-रिवाज से दोबारा शादी कर रहे हैं. आलिया अपने पति रणबीर के साथ शुक्रवार को मुंबई में इस शादी में शामिल हुईं. जहां करीना रेड में जलवा बिखेरा वहीं सैफ पठानी सूट पहने रॉयल अंदाज में दिखाई दिए. अब बात करें आलिया कि तो वह पेस्टल पिंक सीक्विन वाली साड़ी में पहुंची.
आलिया-रणबीर का लुक
उन्होंने साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज़ और स्टेटमेंट नेकलेस के साथ पेयर किया. अपने लुक को पूरा करने के लिए वह हल्के मेकअप और स्लीक बन के साथ गई थी. इस बीच, रणबीर कपूर डार्क बंदगला शेरवानी, वाइट पैंट और मटमैली टैन जूतियों के साथ बेहद हैंडसम लग रहे थे. शेरवानी की डेलिकेट एम्ब्रायडरी ने एम्बेलिशमेंट की एक परत जोड़ दी, जो आलिया के सिंपल अटायर को कम्पलीट कर रहा था. रणबीर और आलिया भट्ट के अलावा, नीतू कपूर, आकाश अंबानी, अनिल अंबानी, बोनी कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, निखिल नंदा और अगस्त्य नंदा सहित अन्य लोगों को शादी में शामिल होते देखा गया.
रोमांटिक प्रपोजल
आधार जैन और अलेखा आडवाणी ने इस साल जनवरी में गोवा में एक ईसाई समारोह में शादी की. इस कपल लव स्टोरी पिछले साल सितंबर में सामने आना शुरू हुई, जब आदर ने समुद्र के किनारे एक रोमांटिक प्रपोजल के साथ अलेखा के साथ अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की. यह कपल नवंबर 2023 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया, जब आदर ने सोशल मीडिया पर उनकी एक साथ की दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की, जिसमें अलेखा को प्यार से 'मेरे जीवन की रोशनी' कहा गया.
तारा सुतारिया से था रिश्ता
अलेखा के साथ प्यार पाने से पहले, आदर जैन एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ रिश्ते में थे. इस कपल ने अगस्त 2020 में इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल बना दिया था. हालांकि, तब से वे अलग हो गए हैं, उन्होंने 2017 में कैदी बैंड के साथ बॉलीवुड में एंटर किया. आदर को आखिरी बार 'हैलो चार्ली' में देखा गया था. आदर करीना की बुआ और दिवंगत राज कपूर की बेटी रीमा जैन के सबसे छोटे बेटे हैं.