Begin typing your search...

रोनाल्‍डो की गर्लफ्रेंड के बाद टेलर स्विफ्ट की एंगेजमेंट रिंग चर्चा में, ये हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी सगाई की अंगूठियां

टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से की इंगेजमेंट की खबर ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है. उनकी रिंग की कीमत भले ही $550,000 से $1 मिलियन के बीच हो और वह दुनिया की सबसे महंगी रिंग्स की टॉप 10 लिस्ट में न आती हो, लेकिन इसकी खूबसूरती और इमोशनल वैल्यू किसी भी कीमत से बढ़कर है.

रोनाल्‍डो की गर्लफ्रेंड के बाद टेलर स्विफ्ट की एंगेजमेंट रिंग चर्चा में, ये हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी सगाई की अंगूठियां
X
( Image Source:  Instagram-@taylorswift )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 27 Aug 2025 3:20 PM

पॉप क्वीन टेलर स्विफ्ट और NFL स्टार ट्रैविस केल्से काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. अब दोनों ने इस रिश्ते पर मुहर लगा दी है और आखिरकार सगाई कर ली है. सिंगर ने एक प्यारी सी पोस्ट के साथ फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की, जहां उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा 'आपकी इंग्लिश टीचर और जिम टीचर शादी करने जा रहे हैं.'

अब इस बीच टेलर की इंगेजमेंट रिंग के बारे में चर्चा हो रही है. फोर्ब्स के मुताबिक, इस रिंग की कीमत 4.5 से लेकर 8.3 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है. यह रिंग देखने में बेहद सुंदर भी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेलेब्स के पास इससे भी कई ज्यादा महंगी अंगूठियां है. चलिए जानते हैं दुनिया की टॉप दस महंगी सेलेब रिंग्स के बारे में.

सबसे महंगी सेलेब्रिटी रिंग्स की झलक

  • मारिया केरी (Mariah Carey): 35-कैरेट की चमचमाती रिंग की कीमत करीब $10 मिलियन यानी 87 करोड़ रुपये है. यह आज तक की सबसे महंगी सेलेब रिंग्स में टॉप पर है.
  • एलिज़ाबेथ टेलर की 33.19-कैरेट की रिंग को नीलामी में $8.8 मिलियन यानी करीब 73 करोड़ रुपये में बेचा गया था.
  • रोनाल्डो ने जॉर्जिना रोड्रिग्ज़ को 37-कैरेट की रिंग दी, जिसकी कीमत करीब $5 मिलियन यानी 44 करोड़ रुपये है.
  • जेफ बेजोस की 30-कैरेट पिंक डायमंड रिंग की कीमत $3-5 मिलियन बताई जाती है.
  • केट मिडलटन और प्रिंस विलियम: लेडी डायना की 12-कैरेट ब्लू सैफायर रिंग की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है.
  • प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल: 3-कैरेट डायमंड रिंग, जिसमें डायना की ज्वेलरी से लिए गए स्टोन्स लगे हैं, कीमत करीब 3 करोड़ रुपये.
  • स्कारलेट जोहानसन और कॉलिन जोस्ट: एक ब्राउन ओल्ड-कट डायमंड रिंग, कीमत करीब 4 करोड़ रुपये.
  • जॉर्ज और अमल क्लूनी: 7-कैरेट एमराल्ड कट डायमंड, कीमत करीब $750,000 यानी करीब 6.5 करोड़ रुपये.
  • गुच्ची माने और कीशिया डेविस: 25-कैरेट डायमंड से शुरुआत और बाद में 60-कैरेट का गिफ्ट, कीमत करीब 8.5 करोड़ रुपये.

टेलर और ट्रैविस की रिंग खास क्यों है?

अब भले ही टेलर की रिंग टॉप 10 की लिस्ट में न हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह कम स्पेशल है. यह रिंग डिज़ाइन की गई है Kindred Lubeck और Artifex Fine Jewelry की मदद से. इसमें Old Mine Brilliant Cut डायमंड का इस्तेमाल हुआ है. यह एक रेक्टेंगुलर शेप का विंटेज-क्लासिक डायमंड कट है. यह डिज़ाइन रिंग को मॉडर्न टच और टाइमलेस चार्म देता है.

अगला लेख