Bigg Boss 19: फरहाना ने खेली चाल और कैप्टन की रेस से काट दिया इस कंटेस्टेंट का पत्ता, किन पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार
बिग बॉस सीजन 19 ने पहले ही एपिसोड में दर्शकों को पूरी तरह बांध लिया. कप्तानी का टास्क मजेदार रहा, फरहाना ने अपनी स्पेशल पावर का इस्तेमाल किया और एक कंटेस्टेंट का पत्ता काट दिया. वहीं, नॉमिनेशन की वजह से घर में अगले वीकेंड का वार का इंतजार और भी रोमांचक हो गया है.

बीते रविवार को सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 ने अपने नए सीज़न का धमाकेदार आगाज किया. पहले ही दिन से घर के माहौल में हंसी, नोक-झोंक और रोमांच देखने को मिला, लेकिन जैसे ही दूसरे एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क शुरू हुआ, घर के अंदर सभी कंटेस्टेंट्स की धड़कनें बढ़ गईं.
कल यानी 26 अगस्त को कैंप्टेंसी टास्क में सीक्रेट रूम से फरहान ने चाल चलते हुए एक सदस्य को इस रेस से बाहर कर दिया. वहीं, इस बार घर से बेघर होने के लिए सात लोग नॉमिनेट हैं.
कप्तानी का टास्क और अंदर का ड्रामा
बिग बॉस ने इस बार घरवालों के लिए एक अनोखा टास्क रखा. टास्क का नाम था “कैप्टेंसी टास्क” और इसका स्टाइल थोड़ा अलग और मजेदार था. घर में चार अलग-अलग हाउस सेटअप बनाए गए, जिन्हें गार्डन एरिया में रखा गया. पहले राउंड में बच्चों की हंसी और नर्सरी राइम्स का म्यूजिक बजता है, और कंटेस्टेंट्स को गाना बंद होने तक नाचना होता है. नाच-नाचकर थक जाने के बाद उन्हें दौड़ लगानी पड़ती है और एक सीक्रेट रूम तक पहुंचना होता है.
इस कंटेस्टेंट के हाथ से गई कैप्टेंसी
इसी राउंड में सीक्रेट रूम में मौजूद फरहाना भट्ट को बिग बॉस ने एक स्पेशल पावर दी. इस पावर के तहत फरहाना को घर के किसी एक कंटेस्टेंट को कप्तानी की रेस से बाहर करने का हक मिला. फरहाना ने इस मौके का फायदा उठाते हुए बशीर अली को घर का कप्तान बनने की रेस से बाहर कर दिया.
बिग बॉस ने खेला दांव
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. बिग बॉस ने दांव खेलते हुए बशीर को ही इस टास्क का संचालक बना दिया. जहां बशीर ने मृदुल तिवारी और अमाल मलिक को टास्क से बाहर कर दिया. इसका मतलब साफ है कि बशीर, मृदुल और अमाल का फिलहाल घर का पहला कप्तान बनने का सपना धरा का धरा रह गया.
घर के अंदर नॉमिनेशन का खेल
पहले ही दिन, घर के बाकी सात सदस्यों ने मिलकर नॉमिनेशन का खेल खेला. इस हफ्ते गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, नीलम गिरी, तान्या मित्तल और नतालिया जानोसजेक को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया. अब घर के अंदर रणनीति, दोस्ती और थोड़ी नोक-झोंक के बीच ये सब तय कर रहे हैं कि कौन सेफ रहेगा और किसे घर छोड़ना पड़ेगा.