Bigg Boss 19: 125 करोड़ की नेट वर्थ के साथ शो में आईं ये हसीना, जानें कौन कितना अमीर
बिग बॉस का शो शुरू होते ही धमाल मचा रहा है. इस बार एक्टर से लेकर इंफ्लुएंसर तक शो का हिस्सा बने हैं. वहीं, अब जनता जानना चाहती हैं कि इन खिलाड़ियों में सबसे अमीर कंटेस्टेंट कौन है. आपको जानकर हैरानी होगी कि 125 करोड़ की नेट वर्थ के साथ शो में एक हसीना ने एंट्री ली है.

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत हो चुकी है. पहले ही दिन शो में धमाका हुआ और बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को टास्क दिए. जहां मृदुल तिवारी को पूरे सीजन सोने के लिए बेड नहीं मिलेगा. वहीं, फरहाना भट्ट को घर से बेघर कर दिया, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. बिग बॉस ने उन्हें सीक्रेट रूम में रखा.
लेकिन बिग बॉस 19 सीज़न में सिर्फ लड़ाई-झगड़े या टास्क ही नहीं, बल्कि कंटेस्टेंट्स की कमाई और लाइफस्टाइल भी खूब चर्चा में है. इस बार शो में सिर्फ टीवी एक्टर्स ही नहीं, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, मॉडल्स और यूट्यूबर्स तक की भरमार है. जहां एक हसीना की नेट वर्थ 125 करोड़ है. चलिए जानते हैं कौन-सा खिलाड़ी है कितना अमीर.
नतालिया जानोसजेक
हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों में काम कर चुकीं नतालिया अब ‘बिग बॉस’ में दिखाई दे रही हैं. वो इस सीजन की सबसे अमीर कंटेस्टेंट्स में से एक हैं, जिनकी नेट वर्थ करीब 15 मिलियन डॉलर (125 करोड़ रुपये के आसपास) है.
बसीर अली
बसीर अली रियलिटी शोज़ के पुराने खिलाड़ी रह चुके हैं. इस बार वह बिग बॉस में अपना जलवा दिखान आए हैं. बसीर की नेट वर्थ करीब 2.5 मिलियन डॉलर (20 करोड़ रुपये के आसपास) बताई जाती है.
अशनूर कौर
टीवी इंडस्ट्री की चाइल्ड आर्टिस्ट से स्टार बनी अशनूर कौर ने पांच साल की उम्र में एक्टिंग शुरू की थी. 'झांसी की रानी', 'साथ निभाना साथिया' और कई अन्य शोज़ में नजर आ चुकीं. अशनूर की नेट वर्थ करीब 7 करोड़ रुपये है.
अवेज दरबार
कोरियोग्राफर और टिकटॉक स्टार अवेज दरबार, इस्माइल दरबार के बेटे और गौहर खान के देवर हैं. उनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनकी नेट वर्थ लगभग 12 करोड़ रुपये मानी जाती है.
अमाल मलिक
इस बार शो में म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक भी कंटेस्टेंट बनकर आए हैं. उनके गाने बहुत फेमस हैं. अमाल की नेट वर्थ लगभग 3.7 करोड़ रुपये है.
नगमा मिराजकर
नगमा मिराजकर ने इस सीजन में अपने ब्वॉयफ्रेंड अवेज दरबार के साथ शो में एंट्री ली है. पैसों की मामले में वह भी किसी से कम नहीं हैं. नगमा 10 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.
तान्या मित्तल
तान्या मित्तल एक बिजनेसवुमन और इंफ्लुएंसर हैं, जो इस बार शो में धमाल मचाने आई हैं. सोशल मीडिया पर बड़ी फॉलोइंग रखने वाली तान्या की नेट वर्थ करीब 2 करोड़ रुपये आंकी गई है.
नेहल चुडासमा
नेहल ब्यूटी पेजेंट क्वीन रह चुकी हैं. उन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत भारत का नाम रोशन किया है और शो में अपनी पर्सनैलिटी से सबका ध्यान खींच रही हैं. नेहल की नेटवर्थ 1 करोड़ रुपये है.
गौरव खन्ना
गौरव खन्ना को भला कौन नहीं जानता है. वह टीवी का जाना-माना चेहरा है. वह टीवी के सबसे आइकॉनिक और फेमस सीरियल 'अनुपमा' के लीड एक्टर हैं. वह लगभग 8 करोड़ रुपये के मालिक हैं.
मृदुल तिवारी
इस बार यूट्यूबर मृदुल तिवारी भी शो का हिस्सा बने हैं, जिन्होंने वोटिंग के आधार पर शहनाज के भाई शहबाज को हराकर इस शो में एंट्री ली है. उनकी नेट वर्थ लगभग 7 करोड़ रुपये है.