Begin typing your search...

बकलावा खाने दुबई जाने को लेकर तान्या मित्तल की खुली पोल, सोशल पर पोस्ट वायरल; यूजर्स बोले-इसके पास पासपोर्ट ही नहीं...

बकलावा खाने दुबई जाने को लेकर तान्या मित्तल पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसने तानिया मित्तल को एक्सपोज़ करने का दावा किया है, वहीं इस पोस्ट पर यूजर्स भी काफी मजे ले रहे हैं. बिग बॉस के घर में तान्या मित्तल ने जब कहा था कि "मेरा बकलावा खाने का मन होता है तो दुबई चली जाती हूं"

बकलावा खाने दुबई जाने को लेकर तान्या मित्तल की खुली पोल, सोशल पर पोस्ट वायरल; यूजर्स बोले-इसके पास पासपोर्ट ही नहीं...
X
( Image Source:  X/ @Harshal_k7 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 7 Jan 2026 2:59 PM

Tanya Mittal Baklava Dialogue: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में कंटेस्टेंट तान्या मित्तल द्वारा बोला गया एक डायलॉग सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में रहा. शो के दौरान तान्या को कई बार कहते हुए सुना गया कि मेरा बकलावा खाने का मन होता है तो दुबई चली जाती हूं. बकलावा को लेकर सोशल मीडिया पर तानिया मित्तल की रील भी काफी वायरल हुई थी. हालांकि ज्यादातर लोगों को तानिय मित्तल हमेशा से बड़बोली लगी.

बिग बॉस के दौरान भी उन्होंने अपने बिजनेस, लग्जरी लाइफस्टाइल, घर आदि चीजों को लेकर ऐसे-ऐसे बयान दिए थे कि जिनकर लोगों को विश्वास तक नहीं हुआ और पूरे शो के दौरान उनको ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. अब बकलावा खाने दुबई जाने को लेकर तान्या मित्तल पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसने तानिया मित्तल को एक्सपोज़ करने का दावा किया है, वहीं इस पोस्ट पर यूजर्स भी काफी मजे ले रहे हैं.

बिग बॉस के डायलॉग से शुरू हुआ विवाद

बिग बॉस के घर में तान्या मित्तल ने जब कहा था कि "मेरा बकलावा खाने का मन होता है तो दुबई चली जाती हूं", तब यह डायलॉग दर्शकों को काफी हैरान कर गया था. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी अमीरी और ग्लैमरस लाइफस्टाइल पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे. शो के बाहर आते ही यह बयान वायरल हो गया और यूजर्स तान्या की पुरानी रील्स और पोस्ट खंगालने लगे.

पासपोर्ट से सामने आया सच?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी के मुताबिक, तान्या मित्तल के पासपोर्ट रिकॉर्ड से यह दावा किया जा रहा है कि वह अब तक सिर्फ एक बार ही दुबई गई हैं. बताया जा रहा है कि इसी एक ट्रिप के दौरान उन्होंने कपड़े बदल-बदलकर करीब 8 से 9 रील्स शूट की थीं. इन रील्स को तान्या ने एक साथ पोस्ट न कर, बल्कि महीनों के अंतराल में सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे यह आभास मिलता रहा कि वह बार-बार दुबई ट्रैवल कर रही हैं.

रील्स से बनाया दुबई ट्रिप का ‘भौकाल’

दावा किया जा रहा है कि तान्या मित्तल ने एक ही दुबई विजिट के कंटेंट को अलग-अलग समय पर पोस्ट कर अपने फॉलोअर्स के बीच बार-बार दुबई जाने की छवि बनाई. यही वजह है कि बिग बॉस के डायलॉग के बाद लोगों ने उनकी बातों और सोशल मीडिया इमेज को जोड़कर सवाल खड़े किए. इस पूरे मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तान्या मित्तल को लेकर बहस तेज हो गई है और कई यूजर्स उन्हें लगातार एक्सपोज करने के दावे कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'एक महीने पहले तक इसके पास पासपोर्ट ही नही था। denube की पार्टी में इसीलिए बाकी सब भी नही जा पाए.' दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा 'वाह क्या बात है. मतलब बकलावा का मन हुआ, कपड़े बदले, 8–9 रील बनाई और महीनों तक पोस्ट कर के दुबई टूर का EMI वसूल लिया.'

वायरलbigg boss 19
अगला लेख