Begin typing your search...

KBC 16 के सेट पर होगा धमाका, अमिताभ बच्चन से समय रैना ने मांगा प्रॉपर्टी में हिस्सा

केबीसी16 के सेट पर जमकर धमाल होने वाला है, क्योंकि इस बार कॉमेडी के किंग शो में शिरकत करने वाले हैं. इस बार अमिताभ बच्चन इंडिया के फेमस यंग स्टैंड अप कॉमेडियन से मिलेंगे. तमन्य भट्ट से लेकर समय रैना तक कई कॉमेडियन इस बार शो में चार चांद लगाएंगे.

KBC 16 के सेट पर होगा धमाका, अमिताभ बच्चन से समय रैना ने मांगा प्रॉपर्टी में हिस्सा
X
( Image Source:  Instagram- sonytvofficial )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 30 Jan 2025 7:20 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति 16 का अपकमिंग एपिसोड धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि इस बार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर स्टैंड-अप कॉमेडियन तन्मय भट्ट और समय रैना के साथ-साथ यूट्यूबर भुवन बाम और कामिया जानी बैठेंगे. चैनल ने इस एपिसोड का एक प्रोमो भी रिलीज किया है, जिसमें समय अपनी बेहतरीन कॉमेडी मजाकिया अंदाज से होस्ट बिग बी को हंसाते हुए नज़र आएंगे.

इस दौरान तन्मय और समय बताते हैं कि यह दिन उनके लिए कितना स्पेशल है. इतना ही नहीं, वह टीवी पर बार-बार सूर्यवंशम फिल्म के टेलीकास्ट पर तंज सकते हैं. इस पर समय चुटकी लेते हुए कहते हैं कि यह फिल्म न केवल बिग बी की पहली फिल्म है जो उन्होंने देखी है, बल्कि दूसरी और तीसरी भी है!

बिग बी से मांगी प्रॉपर्टी

समय बिग बी से पूछते हैं कि तो सर जब कल आपको पता चल गया था खीर में जहर है तो आज आपने खीर फिर क्यों खाई? इतना ही नहीं, स्टैंड-अप कॉमेडियन अमिताभ से मशहूर 'शहंशाह' का डायलॉग सुनाने को कहते हैं. उनके ऐसा करने के बाद समय रैना मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि 'सर अब जब आपने बेटा बना ही दिया है तो प्रॉपर्टी में थोड़ा सा हिस्सा दे दो. उनके जवाब पर बच्चन जोर-जोर से हंसते हैं.

सुनाया जलसा में घुसने का किस्सा

शो में समय के एक और पंच लाइन के साथ मस्ती जारी रहती है. इस दौरान वह हल्के-फुल्के अंदाज में बताते हैं कि एक बार उन्होंने बिग बी के जलसा में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें पकड़ लिया और पीटा. इसके आगे समय कहते हैं कि 'मुझे तो पीटा, मेरी दादी को भी पीटा. वो तो आई भी नहीं थी सर, उनको ढूंढ के पीटा.

कौन हैं समय रैना?

समय रैना एक इंडियन स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. वह कॉमिकस्तान के दूसरे सीज़न के को-विनर भी रह चुके हैं. वहीं, समय के इंस्टाग्राम पर मिलियन्स में फॉलोअर्स भी हैं. हाल ही में उनका इंडियाज गॉट लेटेंट शो ट्रेडिंग में है.


Amitabh Bachchan
अगला लेख