Begin typing your search...

'Anupamaa' इस टीवी शो को कर रहा कॉपी, एक्ट्रेस Adrija Roy ने कहा- इसमें कुछ गलत नहीं

जैसा की 'अनुपमा' में कुछ नए किरदारों की एंट्री हुई है. जिसमें प्रेम का परिवार शामिल है. जिसमें हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता है. अब शो पर एक दूसरे शो को कॉपी करने का आरोप लगा है. जिसके बाद 'अनुपमा' में राही का किरदार निभा रही एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय में अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Anupamaa इस टीवी शो को कर रहा कॉपी, एक्ट्रेस Adrija Roy ने कहा-  इसमें कुछ गलत नहीं
X
( Image Source:  Instagram : adrija_roy_official )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 30 Jan 2025 1:56 PM IST

टीवी का नंबर वन 'अनुपमा' (Aanupamaa) कभी अपने विवादों तो कभी अपने हिट ट्रैक की वजह से सुखियों में रहता है. हमेशा दूसरे शो को पछाड़े हुए 'अनुपमा' टॉप चार्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहता है. अब शो को लेकर खबरें है कि मेकर्स राजन शाही के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता' के कुछ-कुछ सींस कॉपी कर रहे हैं.

जैसा की 'अनुपमा' में कुछ नए किरदारों की एंट्री हुई है. जिसमें प्रेम का परिवार शामिल है. जिसमें हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता है. हाल ही में पराग ने प्रेम को अपने ही घर से बाहर कर दिया था. वहीं शो में और भी तड़का देखने को मिला जिसे देखते ही फैंस को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि याद आ गई.

यह सीन है कॉपी

जब प्रेम की दादी बीमार हो गई जिसे देखते ही लोगों को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का वो सीन याद आ गया जब नक्श और कीर्ति की दादी भी ठीक उसी तरह बीमार हो जाती है. जिसके बाद फैंस ने अनुपमा की तुलना 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जिसे लेकर शो की एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय उर्फ राही ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

इसमें कुछ गलत नहीं

बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक एक्ट्रेस ने कहा, 'हो सकता है कि 'अनुपमा' की कहानी कुछ हद तक 'ये रिश्ता क्या कहलाता' से मेल खा रही हो. दादी के बीमार होने का ट्रैक भी हिट था अगर यह कॉपी भी है तो इसमें कुछ गलत नहीं है.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'कई बार देखा गया होगा कि कुछ टीवी शो के सींस फिल्मों के सीन से इंस्पायर्ड होते है जब लोग वो देख सकते है तो भला इसमें क्या दिक्कत है.' अद्रिजा का कहना है कि अगर शो की टीआरपी आ रही है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि शो में क्या चल रहा है.' बता दें कि अद्रिजा को 'इमली', दुर्गा और चारु जैसे शो के लिए जाना जाता है.

bollywood
अगला लेख