Begin typing your search...

सिकंदर के बाद Rashmika Mandanna के हाथ लगा नया प्रोजेक्ट, दोबारा बनेंगी Salman की हीरोईन

पहले एनिमल फिर छावा और अब सिंकदर के बाद रश्मिका मंदाना के हाथ नया प्रोजेक्ट हाथ लगा है. इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म साल 2026 के आखिर में रिलीज की जाएगी.

सिकंदर के बाद Rashmika Mandanna के हाथ लगा नया प्रोजेक्ट, दोबारा बनेंगी Salman की हीरोईन
X
( Image Source:  Instagram/rashmika_mandanna )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 30 Jan 2025 1:35 PM

रश्मिका मंदाना सिकंदर फिल्म की शूटिंग में बिजी है. वहीं, एक्ट्रेस अपनी फिल्म छावा का जमकर प्रमोशन कर रही है. इस फिल्म में वह विक्की कौशल के अपोजिट नजर आएंगी. सिकंदर फिल्म के दौरान उनके पैर में चोट भी लग गई. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने बताया कि उनके को-एक्टर ने इस दौरान उनकी बहुत अच्छे से केयर की. इसके चलते रश्मिका को कई कौलेब मिल सकते हैं.

हालिया रिपोर्टों के अनुसार, रश्मिका को डायरेक्टर एटली के साथ सलमान खान की अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, सिकंदर के सेट पर सलमान खान और रश्मिका मंदाना का बॉन्ड काफी अच्छा है. इतना ही नहीं, पुष्पा 2 में रश्मिका की परफॉर्मेंस सलमान और एटली को काफी पसंद आई. यही कारण है कि प्रोड्यूसर्स ने उन्हें अपनी आगामी फिल्म में साथ में कास्ट किया.

A6 होगा फिल्म का नाम

एटली के छठे प्रोजेक्ट का नाम A6 हो सकता है. जहां सलमान के अलावा, रजनीकांत या कमल हासन इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं.लजब इस फिल्म के लिए सलमान से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यकीनन इस कास्टिंक से सभी हैरान हो जाएंगे. आप जो सोच रहे हैं, वह सच है. इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं शेखी नहीं बघार रहा हूं, लेकिन यह हमारे देश के लिए सबसे गर्व की फिल्मों में से एक होगी. कास्टिंग लगभग फाइनल हो चुकी है और कुछ हफ्तों में पूरी हो जाएगी.

रश्मिका मंदाना की लव लाइफ

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रश्मिका मंदाना साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं. दोनों कई बार एत-साथ स्पॉट हो चुके हैं. इसके चलते उनकी डेटिंग की खबरों को हवा मिली. वहीं, हाल ही में रश्मिका ने गलती से अपने पार्टनर के बारे में बताया. जहां उन्होंने कहा कि मैं अभी भी सिर्फ एक बेटी, सिर्फ एक बहन, सिर्फ एक पार्टनर हूं.

रश्मिका मंदाना का वर्क प्रोफाइल

रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म में वह महारानी येसूबाई का किरदार निभा रही हैं. वह सलमान खान स्टारर फिल्म सिकंदर में भी नजर आएंगी. इस फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी. इसके अलावा, उनके पास एनिमल पार्क, पुष्पा 3: द रैम्पेज, एक साथ दो दो, कुबेर और रणबीर कपूर और अनुराग बसु के साथ एक प्रोजेक्ट भी है.

अगला लेख