Begin typing your search...

आस्था में डूबी Poonam Pandey, प्रयागराज में लिया मां गंगा का आशीर्वाद, शेयर किया वीडियो

पूनम पांडे ने महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगाते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कीं. भव्य महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु शाही स्नान में भाग लेने के लिए पवित्र गंगा में डुबकी लगाने के लिए एकत्र होते हैं. एक्ट्रेस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में अपने अनुभव को कैद करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर की है.

आस्था में डूबी Poonam Pandey, प्रयागराज में लिया मां गंगा का आशीर्वाद, शेयर किया वीडियो
X
( Image Source:  Instagram : poonampandeyreal )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 30 Jan 2025 1:56 PM IST

प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ का लगना किसी त्यौहार से कम नहीं है. भारत के कोने-कोने से लोग मां गंगा का आशीर्वाद लेने पहुंच रहा है. जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स समय बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी शामिल है. अब इस पावन असवार में एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे को भी स्पॉट किया गया. जिन्होंने ना सिर्फ गंगा जी में डूबकी लगाई बल्कि गंगा आरती में भी शामिल हुईं. पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगाते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कीं.

भव्य महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु शाही स्नान में भाग लेने के लिए पवित्र गंगा में डुबकी लगाने के लिए एकत्र होते हैं. एक्ट्रेस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में अपने अनुभव को कैद करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर की है. शाही स्नान के अलावा, उन्होंने नाव की सवारी का आनंद लिया, पक्षियों को खाना खिलाया, घाटों पर शाम की आरती देखी और त्योहार की पवित्र भावना का जश्न मनाने के लिए अन्य भक्तों के साथ डांस किया.

आस्था की कोई सीमा नहीं

पूनम पांडे ने अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'महाकुंभ...जीवन को करीब से देखना, जहां 70 साल का बुजुर्ग घंटों नंगे पैर चलता है, जहां आस्था की कोई सीमा नहीं होती, जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके लिए गहराई से महसूस कर रही हूं, उम्मीद है कि उन्हें मोक्ष मिलेगा. यहां की भक्ति ने मुझे अवाक कर दिया है....' एक्ट्रेस वीडियो और तस्वीरों में महाकाल प्रिंटेड ब्लैक कुर्ते और डेनिम जींस में नजर आईं. पूनम कुछ वीडियो में वह आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के बीच डांस करते और गंगा आरती का आनंद लेती दिखाई दी. हाल ही में प्रयागराज कुम्भ के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए और दुर्भाग्य से कुछ की जान चली गई. इस त्रासदी पर विचार करते हुए, पूनम ने दिवंगत आत्माओं की शांति और मोक्ष प्राप्त करने के लिए प्रार्थना की.

इन सेलेब्स ने लगाई डूबकी

बता दें कि पूनम पांडे से पहले मिलिंद सोमन अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंचे. उनके अलावा जाने-माने बिजनेसमैन अनिल अम्बानी अपनी पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस टीना मुनीम के साथ गंगा जी में डूबकी लगाई. वहीं इस लम्बी लिस्ट में अनुपम खेर, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, शंकर महादेवन और गौतम अडानी शामिल है.

bollywood
अगला लेख