Begin typing your search...

Mahira Sharma कर रही हैं फेमस क्रिकेटर Mohammed Siraj को डेट! आखिर कैसे शुरू हुई ये लव स्टोरी

माहिरा शर्मा कई पंजाबी गानों में नजर आ चुकी हैं. उनके सबसे फेमस गाने में से एक है लहंगा. माहिरा को असली फेम बिग बॉस से मिला. जहां उन्हें अपना पार्टनर मिला. माहिर को बिग बॉस के शो में रहते हुए पारस छाबड़ा से प्यार हो गया था.

Mahira Sharma कर रही हैं फेमस क्रिकेटर Mohammed Siraj को डेट! आखिर कैसे शुरू हुई ये लव स्टोरी
X
( Image Source:  Instagram/mahirasharma )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 30 Jan 2025 2:01 PM IST

बिग बॉस फेम माहिरा शर्मा एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं. जहां पारस छाबड़ा के बाद अब उनका नाम फेमस क्रिकेटर मोहम्मद सिराज से जोड़ा जा रहा है. मीडिया में अफवाह है कि वह सिराज को डेट कर रही हैं. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों का रोमांटिक कनेक्शन है.

इतना ही नहीं, इस कपल के जानने वाले ने दावा किया है कि कि माहिरा और सिराज रिश्ते में है. फिलहाल दोनों एक-दूसरे को जानने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, न तो माहिरा और न ही सिराज ने अभी तक अपनी डेटिंग की अफवाहों पर कोई स्टेटमेंट दिया है.

सिराज ने की फोटो लाइक

इससे पहले साल 2024 के नंवबर के महीने में दोनों की डेटिंग की अफवाहों ने सुर्खियों बटोरी थी. यह बात तब शुरू हुई जब मोहम्मज सिराज ने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस फेम की फोटोज को लाइक किया है.

माहिरा शर्मा की लव लाइफ

मोहम्मद सिराज से पहले माहिरा शर्मा का नाम पारस छाबड़ा के साथ जुड़ जुका है. दोनों रिलेशनशिप में थे. माहिरा की पारस से मुलाकात बिग बॉस के सीजन 13 में हुई थी. शो के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बने. इसके बाद दोनों को प्यार हो गया. हालांकि, शो खत्म होने के कुछ सालों बाद 2023 में दोनों की राहें जुदा हो गई. माहिरा पारस को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर चुकी हैं.

क्यों हुआ पारस छाबड़ा से ब्रेकअप?

पारस ने अपने ब्रेकअप के बारे में ईटाइम्स को बताया था. पारस ने कहा था कि हम छोटी-छोटी बातों पर झगड़े के बाद एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं,लेकिन ऐसी लड़ाइयां तो हमारी हमेशा होती रहती हैं, तब भी जब हम बिग बॉस के घर के अंदर थे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इससे ब्रेकअप हो जाएगा.

जनाई भोसले से भी जुड़ा नाम

माहिरा से पहले मोहम्मद सिराज का नाम आशा भोसले की पोती जनाई भोसले से जुड़ा था. उनके डेटिंग की अफवाहें तब सामने आईं जब जनाई ने अपने 23वें बर्थडे पर सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह क्रिकेटर के साथ पोज देती नजर आईं. हालांकि, जनाई ने तुरंत अफवाहों को खारिज कर दिया और सिराज को अपना "प्यारा भाई" बताया, जिस पर सिराज ने भी उन्हें "बहन" कहकर जवाब दिया.

अगला लेख