Begin typing your search...

बिना ब्याही मां बनना चाहती है यह टीवी एक्ट्रेस, कहा- पति पर डिपेंड रहना जरुरी नहीं

इंडस्ट्री में सिंगल मदर के तौर पर सबसे पहले सुष्मिता सेन का नाम आता है. लेकिन अब एक टीवी एक्ट्रेस भी सिंगल मदर बनने की प्लानिंग कर रही है. वह कोई और नहीं बल्कि 'उतरन' फेम टीना दत्ता है. उन्होंने कहा है कि अगर वह स्वतंत्र रूप से अपने घर का ख्याल रख सकती है तो उन्हें मां बनने के लिए पति की जरूरत नहीं है.

बिना ब्याही मां बनना चाहती है यह टीवी एक्ट्रेस, कहा- पति पर डिपेंड रहना जरुरी नहीं
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 30 Jan 2025 6:03 PM

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) जिन्हें उतरन जैसे पॉपुलर टीवी शो के लिए जाना जाता है. हाल ही में उन्होंने सिंगल मदर बनने इच्छा जाहिर की है. आईएएनएस के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शेयर किया है कि वह फ्यूचर में बच्चा अडॉप्ट करेंगी या सेरोगेसी के जरिए सिंगल मदर बनना पसंद करेगी.

टीना ने कहा, 'हां, मेरा मानना ​​है कि समय आने पर मैं एक बेहतरीन मां बनूंगी. हालांकि मैंने खासतौर से सिंगल मदर बनने की प्लानिंग नहीं बनाई है, मैं इस विचार के लिए तैयार हूं, चाहे गोद लेने के माध्यम से या सरोगेसी के माध्यम से.' एक्ट्रेस ने उन महिलाओं की तारीफ की जिन्होंने सिंगल मदर बनने का कदम उठाया.

पिता का है सपोर्ट

उन्होंने कहा, 'मैं सुष्मिता सेन जैसी महिलाओं की तारीफ करती हूं, जिन्होंने दो खूबसूरत बेटियों को गोद लिया. मेरे माता-पिता, एक छोटे शहर और बंगाली बैकग्राउंड से आने के बावजूद, हमेशा प्रोग्रेसिव रहे हैं. वे मेरी पसंद का पूरा सपोर्ट करते हैं, चाहे मैं गोद लेने का फैसला करूं या सरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा करूं. मैं स्वतंत्र होने में दृढ़ता से विश्वास करती हूं - अगर मैं अपना और अपने परिवार का ख्याल रख सकता हूं, तो मैं एक बच्चे का भी ख्याल रख सकती हूं.'

इस शो में आईं नजर

टीना ने कहा, 'उस जिम्मेदारी के लिए पति पर निर्भर रहना जरूरी नहीं है.' टीना दत्ता को हाल ही में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'पर्सनल ट्रेनर' में देखा गया. 'पर्सनल ट्रेनर' 23 जनवरी को हंगामा पर रिलीज़ किया गया था. इस प्रोजेक्ट के प्रति उन्हें किस चीज़ ने अट्रैक्ट किया, इस बारे में बात करते हुए टीवी एक्ट्रेस ने कहा, 'कहानी बहुत अच्छी थी. यह एक क्राइम थ्रिलर है- कुछ ऐसा जो मैंने पहले कभी नहीं किया था. साथ ही, इसे मेरे एक खास दोस्तअमित खन्ना ने इसे लिखा और डायरेक्ट किया था, जिन्होंने सेक्शन 365 और 366 जैसे कुछ अद्भुत शो में काम किया है. मुझे पता था कि इस प्रोजेक्ट में दम है, और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड थी.

bollywood
अगला लेख