Begin typing your search...

ठग Sukesh Chandrasekhar ने लिखा Jacqueline Fernandez को प्यार भरा खत, गिफ्ट में दिया 107 साल पुराना अंगूर का बाग

सुकेश चंद्रशेखर अक्सर एक्ट्रेस को जेल से बैठे लैटर लिखता रहता है. अब उसका क्रिसमस लैटर सुर्खियां बटोर रहा है.

ठग Sukesh Chandrasekhar ने लिखा Jacqueline Fernandez को प्यार भरा खत, गिफ्ट में दिया 107 साल पुराना अंगूर का बाग
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 Dec 2024 4:36 PM IST

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद गैंगस्टर सुकेश चंद्रशेखर ने क्रिसमस के मौके पर जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को फिर से एक लैटर लिखा है. लैटर में सुकेश ने लिखा, 'एक-दूसरे से अलग रहने के बाद भी मुझे आपके सांता क्लॉज का किरदार निभाने से कोई नहीं रोक सकता. मेरे प्यार, मेरे पास आपके लिए एक बहुत ही खास क्रिसमस है.' बता दें कि साल 2021 में जैकलीन का नाम गैंगस्टर सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग में फंसा. जिसके बाद से वह पिछले तीन सालों से ईडी और कोर्ट के चक्कर लगाती रहती हैं.

वहीं सुकेश चंद्रशेखर अक्सर एक्ट्रेस को जेल से बैठे लैटर लिखता रहता है. अब उसका क्रिसमस लैटर सुर्खियां बटोर रहा है. अपने लैटर में सुकेश ने लिखा, 'बेबी गर्ल को मैरी क्रिसमस...हम दोनों एक साथ नहीं है और इसी तरह से एक और खूबसूरत साल हमारे फेवरिट फेस्टिवल से गुजर रहा है. हमारी सोल एक दूसरे कनेक्टेड है तुमको क्रिसमस विश करते हुए मैं महसूस कर सकता हूं कि मैं तुम्हारी आंखों में देख सकता हूं तुम्हारा हाथ पकड़ना फील कर पा रहा हूं.'

From X Handle

अंगूर का बाग गिफ्ट दे रहा हूं

सुकेश ने आगे लिखा, 'आज मैं तुम्हे वाइन की एक बॉटल से चौकाने नहीं जा रहा हूं मैं तुम्हें प्यार के देश फ्रांस से एक अंगूर का बाग गिफ्ट दे रहा हूं जहां के बारें तुमने सपने देखे थे.' सुकेश ने जैकलीन से मिलने की एक्साइटमेंट का भी जिक्र किया. उसने कहा, 'मैं तुम्हारा हाथ पकड़कर इस बगीचे में घूमने का इंतजार नहीं कर सकता. दुनिया शायद मुझे पागल समझेगी, लेकिन मैं सच में तुम्हारे प्यार में पागल हूं. मेरे बाहर आने तक इंतजार करो, फिर पूरी दुनिया देखेगी हम एक साथ है.'

107 साल पुराना अंगूर का बाग

सुकेश द्वारा दिया गया ये लेटर और गिफ्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सुकेश ने जैकलीन के लिए आगे लिखा, 'बेबी, आपका सेंटा आज आपकी इच्छा को हकीकत में बदल रहा है. आपका क्रिसमस गिफ्ट जो मैं आज आपको दे रहा हूं वह एक खूबसूरत टस्कन शैली वाला 107 साल पुराना अंगूर का बाग है. मेरे प्रिय, यह तुम्हारे लिए सबसे अच्छा क्रिसमस गिफ्ट है. मुझे यकीन है कि आपको यह पसंद आएगा.

अगला लेख