Begin typing your search...

Kangana Ranaut की 'Emergency' से लेकर Salman Khan की 'Sikandar' तक, साल 2025 में रिलीज होंगी ये फिल्में

सलमान खान, आमिर खान, ऋषभ शेट्टी और अन्य सेलेब्स की फिल्में जो साल 2025 में में सिनेमाघरों में धमाका मचाने आ रही हैं. इन फिल्मों की रिलीज डेट जानकर भी दर्शक हैरान रह जाएंगे.

Kangana Ranaut की Emergency से लेकर Salman Khan की Sikandar तक, साल 2025 में रिलीज होंगी ये फिल्में
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 Dec 2024 4:37 PM IST

जैसे ही 2024 खत्म हो रहा है, हम आपके लिए उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. इसमें कंगना रनौत, सलमान खान, आमिर खान, ऋषभ शेट्टी और अन्य सेलेब्स की फिल्में शामिल हैं जो साल 2025 में रिलीज होगी जिसे देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. वहीं अगले साल दर्शकों को कंगना स्टारर फिल्म 'इमरजेंसी' देखने को मिल सकती है.

'इमरजेंसी'

कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. राजनीतिक ड्रामा में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. 'इमरजेंसी' की राइटर, डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर कंगना ही हैं. यह पूर्व प्रधान मंत्री द्वारा 1975 से 1977 तक 21 महीनों के लिए लगाए गए आपातकाल पर आधारित है. फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत सतीश कौशिक भी हैं.

'सितारे जमीं पर'

'आमिर खान की अगली फिल्म 2025 के मिड तक सिनेमाघरों में आएगी। अपकमिंग फिल्म उनकी 2007 की फिल्म 'तारे ज़मीन' पर का सीक्वल है, जिसने उनके निर्देशन की पहली फिल्म बनाई और क्रिटिक से तारीफें बटोरने में कामयाब रही. कहा जा रहा है कि 'सितारे जमीं पर' स्पेनिश फिल्म चैंपियंस का हिंदी रीमेक हो सकती है. इस फिल्म में दस खास लोगों की मजेदार कहानी दिखाई जाएगी, जो अपनी जिंदगी में कुछ अनोखा करने की कोशिश करते हैं.

'छावा'

विक्की कौशल की फिल्म फरवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'छावा' मराठा सम्राट और शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज पर एक बायोपिक ड्रामा है. दिनेश विजान की प्रोड्यूस्ड और लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, और अक्षय खन्ना मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका में हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं.

'सिकंदर'

सलमान खान अपनी अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे. साजिद नाडियाडवाला की प्रोड्यूसर और एआर मुरुगादॉस की डायरेक्टेड, यह फिल्म ईद 2025 में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में सलमान एक्टर रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे.

'कांतारा चैप्टर 1'

ऋषभ शेट्टी होम्बले फिल्म्स की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' में नजर आएंगे जो सात भाषाओं में रिलीज होगी। माना जाता है कि यह फिल्म 300 और 401 ईस्वी के बीच कर्नाटक के आधुनिक उत्तर कन्नड़ क्षेत्र में कदंब राजवंश के शासनकाल पर बेस्ड है. यह एपिक थ्रिलर 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज़ होगी.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख