Begin typing your search...

जब नशे में धुत हो गए थे सलमान-आमिर, हाथों में मिला भाईजान का ब्रेसलेट

सलमान को उनका ब्रेसलेट बेहद प्यारा है. वह कभी भी इस ब्रेसलेट को नहीं उतारते हैं. ऐसे में सलमान और आमिर की फोटो वायरल हुई थी, जहां मिस्टर परफेक्शनिस्ट के हाथों में यह ब्रेसलेट दिखा.

जब नशे में धुत हो गए थे सलमान-आमिर, हाथों में मिला भाईजान का ब्रेसलेट
X
( Image Source:  Instagram/bollywoodchronicle )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 25 Dec 2024 11:55 AM IST

सलमान खान की दरियादिली के किस्से जगजाहिर हैं. आमिर संग उनकी दोस्ती के बारे में भी फैंस जानते हैं. आमिर ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि कैसे दंगल के टाइटल के लिए सलमान ने उनकी मदद की थी. वहीं, भाईजान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें आमिर के हाथों में सलमान का ब्रेसलेट नजर आया. आखिर ये कैसे हो सकता है.

शुरुआत में फैंस को लगा कि सलमान ने आमिर को ब्रेसलेट गिफ्ट में दिया है. हालांकि, YouTuber Jaby Koay ने हाल ही में खुलासा किया कि यह ब्रेसलेट एक्सचेंज पार्टी के दौरान हुआ था. आमिर खान के साथ मीटिंग नाम के अपने व्लॉग में कोए ने आमिर की उस रात की कहानी सुनाई.

जब नशे में धुत हो गए थे सलमान-आमिर

आमिर ने बताया कि हम सलमन की फिल्म की पार्टी कर रहे थे. हम दोनों ने ड्रिंक कर ली थी. इस दौरान सलमान ने मुझे अपना ब्रेसलेट देते हुए कहा कि तुम मेरे भाई हो. हम एक-दूसरे को इतने लंबे समय से जानते हैं. मैंने इसे कभी नहीं उतारा, लेकिन आप इसे ले सकते हैं.

आमिर खान ने लौटाया ब्रेसलेट

अगली सुबह आमिर खान ने अपनी हाथ पर ब्रेसलेट देखकर इमोशनल हो गए थे. इसके बाद आमिर शाम को सलमान से मिलने गए, जहां उन्होंने उन्हें ब्रेसलेट वापस किया. आमिर नहीं चाहते थे वह इस ब्रेसलेट को खो दें.

क्यों खास है सलमान के लिए ब्रेसलेट?

सलमान खान के लिए यह फिरोजा स्टोन ब्रेसलेट बेहद खास है, क्योंकि उनके करियर की शुरुआत में सलीम खान ने उन्हें गिफ्ट में दिया था. माना जाता है कि यह स्टोन नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है. वहीं, एक इवेंट के दौरान सलमान ने बताया कि यह स्टोन करीब 7 से ज्यादा बार टूट चुका है.

दंगल के टाइटल में की सलमान ने मदद

पुनीत इस्सर के पास दंगल टाइटल के राइट्स थे. वहीं, आमिर जानते थे कि सलमान और पुनीत अच्छे दोस्त हैं. इसलिए उन्होंने सलमान को फोन कर मदद मांगी. जहां सलमान ने दोनों की मीटिंग करवाई, जिसके बाद पुनीत ने उन्हें यह टाइटल दे दिया.




salman khan
अगला लेख